तलाक के बाद ऋषिकेश में छुट्टियां बिता रही हैं Samantha Ruth Prabhu, हेलिकॉप्टर से यमुनोत्री की यात्रा का उठाया लुत्फ
Samantha Ruth Prabhu Rishikesh Holidaying Photos: तस्वीर में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पूरे पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं और उन्होंने एक स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है.

Samantha Ruth Prabhu holidaying in Rishikesh: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी (Shilpa Reddy) के साथ ऋषिकेश में वेकेशन मना रही हैं. कुछ दिन पहले सामंथा ने ऋषिकेश के एक रिसोर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब उन्होंने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह शिल्पा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं और दोनों के पीछे एक हेलिकॉप्टर खड़ा हुआ है. तस्वीर में सामंथा पूरे पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं और उन्होंने एक स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है.
View this post on Instagram
उन्होंने पोस्ट में खुलासा किया है कि ये तस्वीर यमुनोत्री जाने से पहले की है. इससे पहले सामंथा ने ऋषिकेश के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल की फोटो शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने एक आश्रम के बाहर की भी फोटो शेयर की थी जिसके गेट पर लिखा था, आपकी खुशियों का रास्ता आपके अंदर से होकर ही जाता है. आपको बता दें कि सामंथा पिछले काफी समय से साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ अपने टूटे रिश्तों की वजह से चर्चा में हैं. सामंथा और नागा चैतन्य को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार ये खबरें सामने आ रही थीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं.

2 अक्टूबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया था. दोनों ने लिखा था कि वो बतौर पति-पत्नी अलग हो रहे हैं और अब उनके रास्ते अलग हो चुके हैं. सामंथा ने इसके बाद एक पोस्ट लिखकर अपना दर्द भी जाहिर किया था और कहा था कि तलाक एक दर्दनाक प्रक्रिया है और उन्हें इससे उबरने के लिए अकेले में कुछ समय चाहिए. सामंथा इसी साल वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं जिसमें उनके द्वारा निभाए गए राजी के किरदार को काफी पसंद किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























