इस फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी परेशान थे Saif Ali Khan, तब Amrita Singh ने दी थी ये सलाह, आज भी याद है पूर्व पत्नी की कही ये बात
Bollywood; सैफ अली खान जहां दूसरा घर बसा चुके हैं तो वहीं अमृता ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की और आज उन्हीं के साथ खुशी से रह रही हैं. भले ही आज सैफ और अमृता की राहें जुदा हैं लेकिन आज भी सैफ अमृता की कही उन बातों को नहीं भूले हैं जिनसे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा तो मिली ही साथ ही उन बातों ने सैफ को निराश होने से भी रोका.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने साल 1991 में उम्र में अपने से बड़ी अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी कर ली थी. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश थे लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोनों के बीच दरार ऐसी आई कि इस रिश्ते ने दम तोड़ दिया और दोनों अलग हो गए. सैफ अली खान जहां दूसरा घर बसा चुके हैं तो वहीं अमृता ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की और आज उन्हीं के साथ खुशी से रह रही हैं. भले ही आज सैफ और अमृता की राहें जुदा हैं लेकिन आज भी सैफ अमृता की कही उन बातों को नहीं भूले हैं जिनसे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा तो मिली ही साथ ही उन बातों ने सैफ को निराश होने से भी रोका.
आज भी सैफ को याद है अमृता की कही वो बात

दरअसल, ये बात उस दौर की है जब दोनों साथ रहते थे. उस वक्त सैफ अली खान को एक फिल्म ऑफर हुई थी. जिसका टाइटल था दिल चाहता है. फिल्म रिलीज़ होने के बाद बड़ी हिट साबित हुई जिसमें आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना नज़र आए थे. तीनों को ही काफी पसंद किया गया था. लेकिन फिल्म करने से पहले सैफ अपने रोल को लेकर काफी टेंशन में थे. तब अमृता ही थीं जिन्होंने सैफ को सही सलाह दी थी. उन्होंने उस वक्त कहा था कि खुद पर आत्मविश्वास और भरोसा रखो इससे सब ठीक ही ठीक होगा. अमृता की ये सलाह मानकर सैफ कुछ टेंशन फ्री हुए, उन्होंने ये फिल्म की और उस रोल के लिए खूब वाहवाही भी लूटी.
13 साल बाद टूटा दोनों का रिश्ता

अमृता और सैफ की लव मौरिज थी. दोनों ने रज़ामंदी से शादी की थी. उस वक्त सैफ केवलल 20 साल के थे, इंडस्ट्री में नए थे और अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन शादी के 13 सालों बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. और फिर 2004 में दोनों ने तलाक भी ले लिया. लेकिन आज भी सैफ अली खान अमृता को याद करते हैं क्योंकि सैफ के मुताबिक अमृता ने ही उन्हें उनके करियर में मदद की. उन्हें गंभीर बनाया और आज वो जो भी हैं उन्हीं की वजह से हैं.
यह भी पढ़ेंः
बेटी और बहू में क्या फर्क है? Sharmila Tagore ने दिया था इस सवाल का शानदार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























