शादी से पहले लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे Saif ali khan और kareena Kapoor
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी. करीना और सैफ शादी से पहले लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे और इसकी इजाजत खुद करीना की मां बबीता ने दी थी.

करीना और सैफ को बॉलीवुड का हॉट कपल माना जाता है. कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. अब करीना दो बच्चों की मां बन गई हैं और अपने फैमिली टाइम को खूब एन्जॉय करती हैं. आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि करीना और सैफ शादी से पहले लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे और इसकी इजाजत खुद करीना की मां बबीता ने दी थी.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि सैफ ने मुझसे कहा था कि मैं 25 साल का लड़का नहीं हूं जो तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ने जाएगा. इसलिए मैं आपकी मां बबीता से लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात करना चाहता हूं और करीना के साथ आगे की जिंदगी बिताना चाहता हूं. करीना ने बताया कि उनकी मां इस फैसले से कूल थीं. उन्होंने उन्हें साथ रहने दिया.
View this post on Instagram
करीना और सैफ दोनों को हर प्यार करने वाले जोड़े की तरह कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि सैफ से शादी करने के लिए उन्होंने घर से भागने की योजना बनाई थी. हालांकि बाद में सभी की रजामंदी से इस प्यार करने वाले जोड़े ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली.
View this post on Instagram
बता दें, इस शादी में सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम भी शामिल हुए थे। सारा ने शो कॉफी विद करण में बताया कि वह अपने पिता सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में शामिल हुई थीं. सारा ने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें इस शादी के लिए तैयार किया था. इतना ही नहीं सारा ने यह भी कहा कि वह करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं.
Source: IOCL





























