(Source: ECI | ABP NEWS)
Vinod Mehra Rekha: जब विनोद मेहरा से शादी के बाद ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने उठा लिया था चौंकाने वाला कदम!
विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने तीसरी शादी एक्ट्रेस रेखा (Rekha) से की थी. कहते हैं कि विनोद की मां रेखा को पसंद नहीं करती थीं.

Vinod Mehra Rekha Marriage: बात आज एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थीं. विनोद की तीसरी शादी एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के साथ हुई थी. आज हम आपको रेखा और विनोद मेहरा की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनने जा रहे हैं जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी. असल में विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां की मर्ज़ी से मीना ब्रोका से हुई थी. यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और इन दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद विनोद मेहरा की लाइफ में एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की एंट्री हुई थी.
कहते हैं कि जब विनोद मेहरा का करियर ढलान पर था तब बिंदिया गोस्वामी उन्हें छोड़कर चली गई थीं. एक्ट्रेस ने फिर फिल्ममेकर जे.पी. दत्ता से शादी कर ली थी. कहते हैं कि विनोद मेहरा को इस घटना से गहरा धक्का लगा था, उन्होंने बिंदिया को घर वापस लाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद ने तीसरी शादी एक्ट्रेस रेखा से की थी. कहते हैं कि विनोद की मां रेखा को पसंद नहीं करती थीं. ऐसे में जब रेखा शादी के बाद अपने ससुराल पहुंचीं तब उनकी सास यानी विनोद मेहरा की मां ने उन्हें पीटने के लिए हाथ में चप्पल तक उठा ली थी.

ख़बरों की मानें तो इस घटना से रेखा और विनोद मेहरा के रिलेशन में दरार आ गई थी. कुछ समय बाद रेखा और विनोद एक-दूसरे से अलग हो गए थे. विनोद मेहरा ने चौथी शादी किरण मेहरा से की थी. आपको बता दें कि महज 45 साल की उम्र में विनोद का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
Source: IOCL






























