पहली बार बेटे के साथ हॉलिडे पर निकलीं Kajal Aggarwal, बीच किनारे नन्हे Neil की देखें मस्ती
Kajal Aggarwal Son First Holiday: हर पैरेंट्स के लिए उनके बच्चे की पहली चीज बेहद खास होती है. साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के लिए भी उनका ये गोवा ट्रिप बेहद खास है, क्योंकि इस बार नील साथ हैं.

Kajal Aggarwal Share Son Neil Photo: पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों गोवा में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. उनके पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ उनके क्यूट बेटे नील भी उन्हें कंपनी दे रहे हैं. नील (Kajal Aggarwal Son) का यह फर्स्ट हॉलिडे ट्रिप है और ऐसे में पैरेंट्स के लिए यह बेहद खास वेकेशन है. काजल ने अपने बेटे नील की एक प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिनमें उनके नन्हे पैर रेत में नजर आ रहे हैं. वह बीच किनारे मस्ती कर रहे हैं.
काजल के बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. फैंस नन्हे नील पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. काजल ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि यह नील का पहला वेकेशन है. साथ ही नील को ‘बीच बेबी’ कहकर संबोधित किया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मां बनने के बाद काजल ने फिल्मों से ब्रेक लिया है और अपना पूरा समय परिवार को दे रही हैं. उन्होंने पहली बार जब अपने बेटे नील का इंट्रोडक्शन पूरी दुनिया से कराया था, तब उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था.
काजल ने बेटे को संबोधित करते हुए पोस्ट में लिखा था कि नील को बताना चाहती हैं कि वह उनके लिए कितने कीमती हैं और हमेशा रहेंगे. नील ने उन्हें एहसास कराया है कि बॉडी के बाहर भी दिल का एक टुकड़ा होना संभव है.
View this post on Instagram
काजल (Kajal Aggarwal) और गौतम (Gautam Kitchlu) के रिलेशनशिप की बात करें तो वो दोनों सात सालों तक दोस्त रहे. उसके बाद तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर इस रिश्ते को शादी की मंजिल तक पहुंचाने का फैसला किया. 2020 में कपल ने शादी की. 2022 में नन्हे नील की उनकी जिंदगी में एंट्री हुई और यह जिंदगी पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई.
यह भी पढ़ें: Highway देखने के बाद आलिया भट्ट की एक्टिंग के फैन हो गए थे रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन से कर डाली थी तुलना
Source: IOCL






















