जुत्ती मेरी गाने पर थिरकीं सपना चौधरी, नो मेकअप लुक में दिखा देसी स्वैग
Sapna Chaudhary Viral Reel: सपना चौधरी अक्सर ही अपने डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं. अब हाल ही में उन्होंने जुत्ती मेरी गाने पर नो मेकअप लुक में रील बनाया जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वह अपनी जिंदगी के हर अहम पल फैन्स संग साझा करती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया. अब उनका ये रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
नो मेकअप लुक बना रहा है दीवाना
एक्ट्रेस सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शानदार एक्सप्रेशन के साथ 'जुत्ती मेरी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना ने ब्लैक कलर का जंपसूट पहना हुआ है, और खास बात यह है कि एक्ट्रेस ने कोई मेकअप नहीं किया हुआ है, जो उनकी सादगी को दर्शा रहा है.
उनके डांस मूव्स और चेहरे के हाव-भाव एकदम रियल हैं. वीडियो में सपना का आत्मविश्वास और उनकी अदाएं हर किसी को पसंद आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसे कैप्शन दिया, "जिद्द, जुनून और जज्बात से भरी हूं मैं, मैं बहुत अच्छी और अच्छी खासी बुरी हूं मैं."
फैंस ने कमेंट्स में उनकी खूबसूरती और डांस की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "सुपर डांसर सपना चौधरी!" वहीं, दूसरे ने कहा, "आपने इतना अच्छा डांस कैसे सीखा." एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आपका डांस बहुत अच्छा लग रहा है."
View this post on Instagram
नेहा भसीन के गाने पर झूम रहे हैं लोग
बता दें कि 'जुत्ती मेरी' गीत फोकटेल्स लाइव सीजन 1 का हिस्सा है. नेहा भसीन ने इस गीत को मॉडर्न बीट्स और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट्स के साथ नया रूप दिया है. इसमें गिटार, पियानो और पर्कशन का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.
यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स इस गाने पर रील्स बना चुके हैं. इससे पहले गाने पर दिव्यांका त्रिपाठी, हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार और भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह कर चुकी हैं.
इस गाने का म्यूजिक कंपोज समीर उद्दीन ने किया और इसे यशराज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है. गाना कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. पूरा गाना जियो सावन, स्पॉटिफाई, एप्पल म्यूजिक और अमेजन म्यूजिक पर भी उपलब्ध है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















