Bhojpuri Song: काली साड़ी पहनी हर्षिका को देख मचल उठा Pawan Singh का दिल, देखें रोमांटिक वीडियो
Sanak Jata Saiya: हाल ही में पवन सिंह का एक और गाना रिलीज हुआ है जिसमें वो अपनी कोस्टार के साथ ताबड़तोड़ रोमांटिक सीन्स देते नज़र आ रहे हैं.

Pawan singh Romantic video with Harshikha: भोजपुरी जगत के मेगास्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. जहां पत्नी से तलाक की खबरों ने विवाद खड़ा किया हुआ है तो वहीं अपनी को स्टार स्मृति सिन्हा के साथ रिलेशनशिप की खबरों ने भोजपुरी जगत में कोहराम मचा दिया है. इन सभी खबरों के बीच पवन सिंह अपने काम पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ने दे रहे, वो लगातार हिट पर हिट सॉन्ग्स की लाइन लगाए जा रहे हैं. जी हां हाल ही में पवन सिंह का एक और गाना रिलीज हुआ है जिसमें वो अपनी कोस्टार के साथ ताबड़तोड़ रोमांटिक सीन्स देते नज़र आ रहे हैं.
हर्षिका पूनाचा का सिज्लिंग अवतार फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. काली साड़ी में हर्षिका की पतली कमर इस वीडियो तापमान बढ़ा रही है. तो वहीं पवन सिंह भी थोड़े सनके हुए झूम रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि गाने के बोल कह रहे हैं.
इस गाने का टाइटल ‘सनक जाता सईया’ रखा गया है. इस गाने में हर्षिका के हॉट मूव्स देख अब कोई ना सनके ऐसा कैसे हो सकता है. एक ही दिन में इस गाने पर 452 k व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 50,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बौछार की है.
ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: भारी भरकम बजट, बड़ी स्टारकास्ट, फिर भी चारो खाने चित हुई सम्राट पृथ्वीराज, कैंसल हो रहे शो
ये भी पढ़ें:- Dharmendra Affair: कभी धर्मेंद्र का इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा था नाम, हेमा को जब पता चली ये बात तो जानिए क्या हुआ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























