राखी सावंत के लिए आफत बनी उनकी स्कर्ट, कैमरे के सामने बार-बार ठीक करती आईं नज़र
अक्सर फैशन के चक्कर में एक्ट्रेसेज़ ऐसी ड्रेस कैरी कर लेती हैं जो उनके लिए भरी महफिल में आफत बन जाती है. हाल ही में ऐसा ही कुछ इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ हुआ.

अक्सर फैशन के चक्कर में एक्ट्रेसेज़ ऐसी ड्रेस कैरी कर लेती हैं जो उनके लिए भरी महफिल में आफत बन जाती है. हाल ही में ऐसा ही कुछ इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ हुआ जब ढेर सारे पैपराज़ी के सामने राखी बार-बार अपनी ड्रेस संभालती दिखीं इस दौरान वो थोड़ी असहज भी दिखाई दीं. दरअसल, हाल ही में मुंबई में आरआरआर की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें साउथ और बॉलीवुड के कुछ सितारों ने शिरकत की. इसी पार्टी में राखी भी शरीक हुईं थीं. पार्टी में राखी ऑरेंज कलर का क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनकर पहुंची थीं, इस दौरान राखी की स्कर्ट सामने से बार-बार हट रही थी और इस वजह से राखी थोड़ी अनकमफर्टेबल नज़र आईं.
पार्टी के ढेर सारे वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो में राखी बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर से मिलती दिख रही हैं और एक हाथ से अपनी ड्रेस पकड़ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही जॉनी रेड कारपेट पर आते हैं तो उन्हें देखकर राखी एक्साइटेड हो जाती हैं और मिलने भागती हैं. इस दौरान वो स्कर्ट की वजह से अनकमफर्टेबल हो जाती हैं और बार-बार अपनी सकर्ट पकड़ती हैं. हालांकि ऐसा सिर्फ एक ही बार होता है, उसके बाद वो पूरी तरह कम्फर्टेबल हो जाती हैं और ना सिर्फ पोज़ देती हैं बल्कि सबके सामने 'नाचो नाचो' पर डांस भी करती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























