टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2020 के ब्रांड एंबेसडर्स में प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप का नाम
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 45वें संस्करण के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फिल्मकार अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हो चुका है.

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 45वें संस्करण के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फिल्मकार अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हो चुका है. गौरतलब है कि यह आयोजन 10 से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाला है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीआईएफएफ के साथ अपनी यात्रा के पलों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे पूरे करियर के दौरान टीआईएफएफ एनईटी मेरे लिए कई फिल्मों के साथ एक दूसरे घर की तरह रहा है, क्योंकि एक कलाकार और निर्माता दोनों इस आयोजन से अपनी दुनिया की शुरुआत करते हैं."
I am very proud to serve as an ambassador this year, and I look forward to continuing a relationship that I value tremendously.
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 8, 2020
प्रियंका ने इसके अलावा एक और ट्वीट में लिखा, "इससे भी ज्यादा इस आयोजन के सबसे असाधारण हिस्सों में से एक है सिनेमा के वे प्रशंसक, जो फिल्मों के जादू का जश्न मनाने के लिए एकत्र होते हैं, और जिन्होंने मुझे हमेशा बहुत प्यार से स्वीकार किया है. मैं इस साल एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सेवा देने को लेकर गौरवान्वित हूं और मेरे लिए इसका बहुत ही मोल है, ऐसे में मैं इस रिश्ते को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं."
Even more than that, one of the most exceptional parts of the festival are the fans of cinema who congregate to celebrate the magic of the movies, and who have always embraced me with so much warmth and love.
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 8, 2020
आपको बता दें कि प्रियंका के अलावा एंबेसडर्स की लिस्ट में एवा डुवर्ने, डेरेन एरोनोफ्स्की, टाइका वाइटीटी, निकोल किडमैन, मार्टिन स्कॉर्सेसे, नादीन लाबाकी, अल्फोंसो क्वारोन, टांटू कार्डिनल, रिज अहमद, रियान जॉनसन, जेसन रीटमैन, इसाबेल हूपर्ट, क्लेयर डेनिस, एटम एगॉयन, विगैन मोर्टान , डेविड ओयेलोवो, लुलु वांग, रोजामुंड पाइके, सारा गैडोन और डेनिस विलेनुवे शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























