Pornography Case: 19 साल की एक्ट्रेस की खुलासा- फेसबुक पर विज्ञापन देखकर काम करने गई तो एडल्ट शूट करवाया
Pornography Case: इस मामले में 19 साल की अभिनेत्री का बयान दर्ज किया. इस बयान में उसने बताया की कैसे उससे पोर्न शूट करवाया गया.

Pornography Case: पोर्नोग्राफी मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने एक 19 साल की अभिनेत्री का बयान दर्ज किया. इस बयान में उसने बताया की कैसे उससे पोर्न शूट करवाया गया और उसे हॉटहिट नाम के एप्लिकेशन पर “इन्वाइट अनकट” नाम से प्रसारित कर दिया गया.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया की, 19 साल की अभिनेत्री ने उन्हें जवाब में बताया की उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वो अपने पिता के काम में हाथ बटाने लगी.
2 साल पहले वो अपने एक दोस्त की मदद से आकाशवाणी मलाड में एक ऑडियंस शूट के लिए गयी उसके बाद वो मराठी सीरियल में जैसा काम मिल जाए वैसा काम करके अपने घर चलती थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया की लॉकडाउन में उसका सारा काम बंद हो गया था और उसे काम की सख़्त ज़रूरत थी, जिसके बाद उसे अचानक से फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा जिस पर लिखा था की “Acting assignment for good acting web series”
लड़की ने दावा किया कि इसके बाद उसने उस विज्ञापन पर लिखे नरेश नाम के शख़्स के फ़ोन नम्बर पर फ़ोन किया और इसके बारे में पूछताछ की जिसपर उसे बताया की वो एक शॉर्ट फ़िल्म बना रहे हैं जिसके लिए उन्हें महिला और पुरुष की आवश्यकता है.
जिसके बाद नरेश ने मुझसे मेरा फ़ोटो मांगा जिसे मैंने व्हट्सएप पर उसे भेज दिया और फिर उसने मुझे शॉर्ट फ़िल्म के लिए 10 हज़ार रुपए देने की बात कही. इसके बाद लड़की को शॉर्ट फ़िल्म की शूटिंग के लिए 10 जनवरी 2021 को सुबह 8 बजे ग्रीन पार्क बंगले पर आने को कहा जहां पर उसकी मुलाक़ात मिडिएटर अजित, डायरेक्टर प्रोड्यूसर गहना वशिस्ठ, मेकअप दादा उमेश, आकाश नाम का एक्टर और 3 बौने एक्टर थे, उनसी हुई.
लड़की ने दावा करते हुए कहा, "मुझे गहना ने कहा की वो स्नोवाइट नाम की शॉर्ट फ़िल्म बना रही है जिसके उसे कुछ बोल्ड सीन देने होंगे. उस फ़िल्म में आकाश लीड एक्टर होगा, और तिनो बौने साइड एक्टर का रोक करेंगे और हेयर ड्रेसर दादी का किरदार निभाएंगी. फिर 10:30 से 11:30 तक हमारा मेकअप हुआ और शूटिंग की शुरुआत हुई.
पीड़ित ने पुलिस को बताया, "शूटिंग की शुरुआत में मुझे बंगले में घूमने के लिए कहा गया और बौनो को मेरा केयर टेकर बताया गया. इस तरह शूटिंग के दौरान मुझे जबरदस्ती पोर्न शूट करवाकर उसे स्नोवाइट नाम से न्यूफ़्लिक्स पर प्रसारित किया गया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























