Valentine's Day: के-ड्रामा के हैं फैन, तो पार्टनर संग वैलेंटाइन डे पर देखें ये रोमांटिक सीरीज, प्राइम वीडियो पर हो रहीं स्ट्रीम
Valentines Day 2025: वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर के साथ ओटीटी पर कोरीयन सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. 'टेम्प्टेड' से लेकर 'लॉस्ट रोमांस' जैसे ड्रामे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे हैं.

Valentines Day 2025: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में कपल्स अपना क्वालिटी टाइम बिताने के लिए घर बैठे एंटरटेन होना पसंद करते हैं. ऐसे में ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने से बेहतर और क्या हो सकता है? खासकर के ड्रामा को लेकर तो दर्शकों में काफी क्रेज देखा जाता है. इंडियन ऑडियंस भी इन्हें काफी पसंद करती है. ऐसे में हम आपको टॉप 7 के-ड्रामों की लिस्ट बता रहे हैं.
लॉस्ट रोमांस
मार्कस चांग, विवियन सुंग, सिमॉन लियान स्टारर ड्रामा 'लॉस्ट रोमांस' एक रोमांटिक सीरीज है. इस ड्रामे में एक एडिटोरियल कंपनी के एडिटर की कहानी दिखाई गई है. वो जादुई ढंग से एक रोमांटिक नॉवेल के पन्नों में पहुंचती है और अपने सपनों के राजकुमार से मिलती है.

माय डेस्कमेट
'माय डेस्कमेट' एक फैनगर्ल जियांग जिया की कहानी है. वो एक आइडियल, हैंडसम और कूल जिन हान के साथ डेस्कमेट बन जाती है. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है. इस बो जी चेंग, झोउ चुआन जून और जेरोन वू लीड रोल प्ले करते नजर आए हैं.


'यूथ' ड्रामा सात लड़कों पर फोकस करता है जो उनकी पर्सनल जर्नी और मुश्किलों के बारे में बताता है. ये बीटीएस इंस्पायरड ड्रामा है जिसके दो सीजन हैं. इन्हें आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर मिनी फ्रॉक पहन पाकिस्तानी हसीना ने मनाया प्री-बर्थडे, ड्रेसिंग देख नेटिजन्स बोले- 'शर्म करो मुसलमान हो'
Source: IOCL























