पाकिस्तान का सपोर्ट करना तुर्किए को पड़ा भारी, ओटीटी से हटाए जा रहे शो
India Pakistan Conflict: तुर्किए के टीवी शो कभी भारतीय दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थे, अब पाकिस्तान को सपोर्ट करने के चलते चुपचाप स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म से टर्किश शो हटाए जा रहे हैं.

Turkish Shows Removed From OTT: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद पाकिस्तानी नाटकों को इंडिया में बैन कर दिया गया है. वहीं पाकिस्तान का सपोर्ट करना तुर्किए को भी भारी पड़ गया है. दरअसल इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब्स से तुर्किए के कई पॉपुलर शो को हटा दिये गये हैं. सरकारी आदेश के बिना ही प्लेटफॉर्म्स खुद ये फैसला ले रहे हैं.
तुर्किए की 'एर्टुगरुल', 'फेरिहा' जैसी सीरीज़ हटाई गई
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने पहले ही अपने पूरे तुर्किए ड्रामा कैटलॉग को हटा दिया है. अन्य ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म भी अब ऐसा ही करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें से कुछ ने नई डील्स को रोक दिया है. 'एर्टुगरुल', 'फेरिहा' जैसी सीरीज़ अब हटा दी गई हैं. पिछले कुछ सालों में, 'एर्टुगरुल', 'फेरिहा' और 'मासूम' जैसी तुर्की सीरीज़ को भारत में काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली थी ख़ासकर टियर-1 और टियर-2 शहरों में ये काफी पसंद किए गए. हालांकि, चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण ज़ी5 ने पिछले हफ़्ते रिलेशनशिप स्टेटस: इट्स कॉम्प्लिकेटेड और कुछ अन्य तुर्किए सीरीज़ को हटा दिया और इस बारे मे कोई अनाउंसमेंट भी नहीं की.
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक जी5 के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, "हम कई हफ़्तों से लोगों के सेंटीमेंट्स को मॉनिटर कर रहे थे. हालांकि सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं है, लेकिन हमने एक्सपेक्टेड बैकलैश से बचने के लिए एक बिजनेस डिसिजन लिया. जिंदगी बुके का हिस्सा रहे ये टाइटल टियर-1 और टियर-2 शहरों में अच्छा परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन फायदे से ज्यादा रेप्युटेशनल डैमेज का रिस्क था."
नए तुर्की कंटेंट पर रोक
हालांकि अमेजॉन के एमएक्स प्लेयर जैसे प्लैटफ़ॉर्म ने अभी तक तुर्की कंटेंट को नहीं हटाया है, लेकिन वे स्पष्ट रूप से सतर्क हैं. 'गोल्डन बॉय', 'लव इज़ इन द एयर' और 'एंडलेस लव' जैसे लोकप्रिय शो अभी भी उपलब्ध हैं. लेकिन, प्लेटफ़ॉर्म की कंटेंट टीम को तुर्की से नए एक्यूजिशन को रोकने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, "हमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कोई ऑफिशियली निर्देश या सलाह नहीं मिली है.अब तक, कोई भी कंटेंट नहीं हटाया गया है, लेकिन हमने तुर्किए प्रोडक्शन हाउस से नए एक्यूजिशन को रोक दिया है." यह रोक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के बीच बेचैनी का संकेत देती है. सरकार की ओर से ऑफिशियली कुछ भी ना कहने के बावजूद कोई भी व्यूअर्स से बैकलैश का रिस्क नहीं उठाना चाहता है.
अभी तक कोई सरकारी बैन नहीं, लेकिन इंडस्ट्री है अलर्ट
दिलचस्प बात यह है कि भारत सरकार ने तुर्किए के नाटकों पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध नहीं लगाया है. फिर भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री क्लियरी मामले को अपने हाथ में ले रहा है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक कड़ा बयान जारी कर भारतीय अधिकारियों से OTT प्लेटफॉर्म पर तुर्किए के शो की निरंतर स्ट्रीमिंग के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. “
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की बात जान सदमे में हैं ऑनस्क्रीन सास, जयति भाटिया बोलीं- 'मेरी 'सिमर' जल्द ही...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















