दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की बात जान सदमे में हैं ऑनस्क्रीन सास, जयति भाटिया बोलीं- 'मेरी 'सिमर' जल्द ही...'
Jayanti Bhatia : दीपिका कक्कड़ की ऑनस्क्रीन सास रहीं जयति भाटिया को भी एक्ट्रेस के लिवर में ट्यूमर होने की बात जानने के बाद सदमा लगा है. उन्होंने दीपिका के जल्द ठीक होने की दुआ की है.

Jayanti Bhatia On Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. बीते दिन शोएब ने अपने व्लॉग में दीपिका को लेकर शॉकिंग खुलासा किया था. शोएब ने बताया था कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर डायग्नोज हुआ है जो कि टेनिस बॉल के साइज का है और एक्ट्रेस की सर्जरी की जाएगी. ये बात जानने के बाद से फैंस दीपिका के जल्द ठीक होने की दुआ रहे हैं. वहीं ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका की सास का किरदार निभाने वालीं जयति भाटिया ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
दीपिका की ऑनस्क्रीन सास को लगा सदमा
ससुराल सिमर का फेम जयति भाटिया ने टेलीमसाला से दीपिका कक्कड़ के ट्यूमर डायग्नोज होने पर बात की. जयति ने कहा, “मैं सुबह उठी तो मैंने देखा कि शोएब की स्टोरी है, मैंने सोचा कि अच्छा कुछ नया आया होगा तो मैंने उस पर क्लिक किया तो मैंने देखा कि शोएब का चेहरा काफी उदास लग रहा था. वे काफी परेशान लग रहे थे. तब मैंने उनका पूरा व्लॉग देखा और सुनकर मैं थोड़ा सकते में आ गई और मैं बहुत परेशान हो गई और मुझे घबराहट हुई. शोएब ने व्लॉग में बताया कि दीपिका की तबीयत बहुत दिनों से खराब हो रही थी और जब सिटी स्कैन कराया गया तो लिवर के आस-पास ट्यूमर मिला जो कि काफी बड़ा है.
टेनिस बॉल जितना ट्यूमर काफी बड़ा होता है और इतना बड़ा ट्यूमर लेकर वो इतने दिनों से थी और मुझे लगता है कि ठीक समय पर पता चल गया और कहा तो गया है कि सर्जरी होने वाली है तो मैंने दोनों को ही मैसेज किया है. क्योंकि मैं फोन नहीं करना चाह रही थी तो मैंने शोएब और दीपिका दोनों को मैसेज किया कि मैं दुआ कर रही हूं और सब ठीक होगा. मेरी सिमर जल्द ठीक हो जाएगी. मैं अपनी गुड विशेज, गुड वाइब्स और ब्लेसिंग्स उनको भेज रही हूं और सबकुछ ठीक हो जाएगा.
जयति ने दीपिका-शोएब को किया था मैसेज
जयति ने आगे बताया कि उनके मैसेज का शोएब और दीपिका दोनों ने ही रिप्लाई भी किया. दीपिका ने उन्हें थैंक्यू कहा और शोएब ने भी थैंक्यू का मैसेज किया और लिखा कि हां हम जानते हैं कि आपकी प्रेयर्स हमारे साथ हैं. जयति ने आगे कहा कि मैं यही चाहती हूं कि सब ठीक हो और कुछ भी गलत ना हो. दीपिका एक अच्छी बच्ची है और अच्छी सोल है. उसने हमेशा दूसरों के भले के बारे में ही सोचा है तो सब अच्छा ही होगा.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे बॉलीवुड एक्टर्स? गदर के डायरेक्टर ने बता दी असली वजह
Source: IOCL





















