सलमान खान को बुलाकर भी कपिल शर्मा हुए फ्लॉप? सिर्फ इतने व्यूज ही जुटा पाया शो
Top 5 Most Satched Series: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उन सीरीज और शोज की लिस्ट लेकर आए हैं. जो इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई हैं. देखिए पहले नंबर पर कौन रहा.

Top 5 Most Watched Series on OTT: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई सीरीज और शोज ने दस्तक दी थी. जिसमें से कुछ ने दर्शकों के दिलों पर जमकर राज किया. ऑरमैक्स मीडिया ने हाल ही में ओटीटी की टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट जारी की है. देखिए लिस्ट में किसका नाम शामिल है...
1. क्रिमिनल जस्टिस 4 – पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ने मई में ओटीटी पर दस्तक दी थी और ये अभी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट में ये पहले नंबर पर है. सीरीज ने 5.7 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.

2. राणा नायडू सीजन 2 – राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की एक्शन-थ्रिलर ‘राणा नायडू 2’ 13 जून को रिलीज हुई थी. सीरीज ने 5.2 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा कर रखा है. सीरीज में स्टार्स का दमदार एक्शन लोगों को खूब पंसद आ रहे हैं.

3. द ट्रेटर्स सीजन 3 – करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इसे 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. शो में सेलेब्रिटीज की तीखी बहस दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शो में उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा की फाइट ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

4. द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो – कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो के जरिए नेटफ्लिक्स पर लौट आए हैं. शो के पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आए थे. बावजूद इसके शो लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसे 3.0 व्यूज मिले हैं.

5. लफंगे - बरखा सिंह, हर्ष बेनीवाल और गगन अरोड़ा की ये सीरीज भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सीरीज 24 मई 2025 को रिलीज हुई थी. इसे 2.8 मिलियन व्यूज मिले है. इसे आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें -
Sardar ji 3 की दोनों एक्ट्रेस में कौन ज्यादा आमिर, पाकिस्तान की हानिया आमिर या इंडिया की नीरू बाजवा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























