काजोल और ट्विंकल के शो में सलमान-आमिर बने गेस्ट, फैंस बोले- 'अक्षय और अजय को बुलाओ'
Too Much With Kajol And Twinkle Trailer: 'टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल' में कई स्टार्स बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. लेकिन फैंस की मांग हैं कि दोनों होस्ट्स के पतियों को एक साथ शो में बुलाया जाए.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अपना टॉक शो लेकर आ रही हैं. 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. सलमान खान, आमिर खान से लेकर आलिया भट्ट तक 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. हालांकि फैंस डिमांड कर रहे हैं कि शो में काजोल और ट्विंकल के पतियों को साथ बुलाया जाए.
प्राइम वीडियो ने 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस टॉक शो में सलमान खान और आमिर खान एक साथ पहुंचेंगे. आमिर ने शो में सलमान को किस भी किया. वहीं आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहbjvccvvर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा और जाह्नवी कपूर तक नजर आएंगे.
'अजय और अक्षय को साथ बुलाओ'
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर देखकर फैंस शो में अजय देवगन और अक्षय कुमार को साथ बुलाने की डिमांड कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'अजय और अक्षय को साथ बुलाओ.' एक और यूजर ने लिखा- 'इस शो में अजय देवगन और अक्षय कुमार को साथ बुलाया जाए.' एक शख्स ने कहा- 'प्लीज अक्षय और अजय को साथ बुलाओ.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'एक एपिसोड में अक्षय और अजय देवगन को बुलाया जाए.'
इसके अलावा फैंस को शो में सलमान खान और आमिर खान का री-यूनियन खूब पसंद आ रहा है. वहीं कई नेटिजन्स 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' को करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण का फीमेल वर्जन' भी बता रहे हैं.
कब और कहां स्ट्रीम होगा शो?
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. हर गुरुवार को शो का नया एपिसोड रिलीज होगा. काजोल और ट्विंकल के इस शो को भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम किया जाएगा.
Source: IOCL






















