पेट पालने के लिए किया हेल्पर का काम, घर-घर जाकर टैंक भी किया साफ, अब बन बैठा OTT किंग
Pratik Gandhi: कपिल शर्मा के शो में अक्सर कोई ना कोई सेलेब शिरकत करता ही है. इस बार बारी थी ओटीटी के कुछ पॉपुलर एक्टर्स की. ऐसे में हंसी-मजाक के साथ-साथ सेलेब्स ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी थी शेयर की.

कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में इस बार ओटीटी के पॉपुलर सितारों ने शिरकत की. इस दौरान हंसी के ठहाकों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे सभी की आंखों में आंसू आ गए. इस बार शो में जीतेंद्र कुमार, जयदीप अहलावत, विजय शर्मा और प्रतीक गांधी ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया था.
इस दौरान सेलेब्स ने ना सिर्फ मौज-मस्ती की, बल्कि स्ट्रगल के दिनों के किस्से भी दर्शकों के सामने साझा किया. एक एक्टर की कहानी तो ऐसी है,जिसे जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. जी हां, शो में बतौर गेस्ट पहुंचे प्रतीक गांधी ने बिना शर्म किए स्ट्रगल के दिनों के दर्द को बयां किया.
View this post on Instagram
एक्टर ने बताया कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखने से पहले उन्हें कैसे-कैसे काम करने पड़े थे. प्रतीक के अनुसार पेट पालने के लिए वो इवेंट्स में हेल्पर के तौर पर काम करते थे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो घर-घर जाकर वो गिफ्ट्स भी बांटा करते थे.प्रतीक ने इस दौरान बताया कि जब वो पहली बार मुंबई पहुंचे थे तो उनका कैसा अनुभव था.
View this post on Instagram
उन्होंने यहां आकर सबसे पहले एक्टिंग नहीं बल्कि पानी के टैंकर को साफ करने का काम शुरू किया था. प्रतीक के अनुसार वो ये काम अकेले नहीं किया करते थे, बल्कि टंकी के अंदर घुसकर सफाई करने के लिए 2-3 लोग रखे थे. एक्टर ने कहा कि अगर उनमें से कोई काम पर नहीं आता था तब वो टैंकर में घुसकर सफाई करते थे.
View this post on Instagram
प्रतीक ने इस दौरान ये भी मेंशन किया कि वो ये सफाई हाथ से नहीं बल्कि मशीन से करते थे. एक्टर ने स्कैम 1992:द हर्षद स्टोरी से इंडस्ट्री में कदम रखा था. आपको बता दें हर्षद ने काफी वक्त तक इंडस्ट्रियल इंजीनियर के तौर पर भी काम किया है.
ये भी पढ़ें:-इस हसीना को एक लाख रुपए में बेचा गया, खरीदने वाला शख्स सोना चाहता था साथ, फिर हुई ये हालत

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL