सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल का निधन, बर्थडे से दो दिन पहले गई जान, सदमे में फैंस
Misha Agrawal Dies: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद उनके घरवालों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है. ये खबर सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं.

Misha Agrawal Passes Away: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद उनके घरवालों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है. मिशा के इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट करते हुए बताया गया है कि उनका 26 अप्रैल को बर्थडे होता है और उन्होंने अपने बर्थडे से महज दो दिन पहले 24 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
मिशा के इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में लिखा है- 'मिशा अग्रवाल, 26 अप्रैल 2000- 24 अप्रैल 2025. हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर शेयर कर रहे हैं. आपने उसे और उसके काम को जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद. हम अभी भी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. प्लीज उसे अपनी याद में रखें और उसकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें.'
View this post on Instagram
मिशा की मौत से फैंस लगा झटका
मिशा अग्रवाल का अचानक निधन कैसे हुआ, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस खबर ने उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद 343 हजार फॉलोअर्स को बड़ा झटका दिया है. फैंस उनकी मौत की खबर को कबूल नहीं कर पा रहे हैं. कई पॉपुलर हस्तियों ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. पारुल गुलाटी ने लिखा- 'आइडियली आज उसका बर्थडे है. प्लीज मुझे बताएं कि क्या ऐसा कुछ है जैसे कि आज उसका पुनर्जन्म हुआ है. अब जब वो आज 25 साल की हो जाएगी. प्लीज रितु आपने कहा है- फिक्र मत करो हम उसे अपने दिलों में जिंदा रखेंगे, हमें बताएं कि क्या हो रहा है.'


नेटिजन्म को लग रहा प्रैंक
एक्ट्रेस शिबानी बेदी ने लिखा- 'मैं इसपर यकीन नहीं कर सकती.' इसके अलावा सुहानी शाह और नगमा मिर्जाकर ने भी मिशा के निधन पर हैरानी जाहिर की है. वहीं कुछ लोग तो इसे पब्लिसिटी स्टंट और प्रैंक तक बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- 'आज 26 अप्रैल है और इनका बर्थडे है, हम जानते हैं ये एक प्रैंक है.'


दूसरे ने लिखा- 'उसकी मौत का कारण नहीं बताया गया है और इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए ये जरूर एक प्रैंक या एक और घटिया पब्लिसिटी स्टंट है.'
Source: IOCL























