India's Got Latent Row: दोनों हाथ पकड़कर, सीढ़ियों पर खींचते हुए... रणवीर इलाहाबादिया को यूं पूछताछ के लिए ले गई गुवाहाटी पुलिस
India's Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया ने गुवाहाटी पुलिस को अपना बयान दे दिया है. पुलिस ने यूट्यूबर से 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की है. इस दौरान यूट्यूबर ने पुलिस का पूरा सहयोग किया.

Ranveer Allahbadia Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' मामले में गुवाहाटी पुलिस ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ की. इलाहाबादिया गुरुवार रात को पूछताछ के लिए असम के गुवाहाटी पहुंचे थे जहां वे क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. यहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई और इस दौरान इलाहाबादिया के साथ उनके वकील भी मौजूद थे.
रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुवाहाटी पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले जाती नजर आ रही है. पुलिस व्हाइट शर्ट पहने दिख रहे इलाहाबादिया के दोनों हाथ पकड़कर उन्हें जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से ले जाती दिख रही है.
Guwahati, Assam: YouTuber Ranveer Allahbadia appears before Assam Police in connection with the India's Got Latent row pic.twitter.com/xGjRjmfq1J
— IANS (@ians_india) March 7, 2025
4 घंटे से ज्यादा देर तक हुई पूछताछ
संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ करने वाले पुलिस कमिटी की अगुवाई की. पूछताछ के बाद जैन ने मीडिया से कहा, 'वो दोपहर करीब 12.30 बजे क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे और उनसे पूछताछ चार घंटे से ज्यादा देर तक चली. उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया और हमारे सभी सवालों के जवाब दिए.'
मामले में चार लोगों के बयान दर्ज होना बाकी
जैन ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस को आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है और ये भी कहा है कि जब भी उन्हें मामले के लिए बुलाया जाएगा, वो गुवाहाटी आएंगे. उन्होंने कहा, 'जांच जारी है और चार और लोगों का आना अभी बाकी है. शो के तीन कंटेस्टेंट, जो हमारे सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने हमें मेल भेजा है कि वे देश से बाहर हैं. हम उन्हें फिर से नोटिस भेजेंगे और उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे.' उन्होंने बताया कि पांच यूट्यूबर्स के साथ-साथ उस स्थान के मालिक का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है जहां शो की शूटिंग हुई थी.
आशीष चंचलानी को मिली अग्रिम जमानत
गुवाहाटी पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में यूट्यूबर आशीष चंचलानी से 27 फरवरी को पूछताछ की थी. इसके बाद गुवाहाटी हाई कोर्ट ने 18 फरवरी को चंचलानी को अंतरिम जमानत दे दी थी. वहीं अब आशीश चंचलानी को अग्रिम जमानत मिल गई है. यूट्यूबर के वकील जॉयराज बोरा ने कहा, रोजनामचा देखने के बाद अदालत ने चंचलानी को अग्रिम जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें: रोजा ना रखने पर ट्रोल हो रहे क्रिकेटर शमी को मिला जावेद अख्तर का सपोर्ट, कहा- 'बेवकूफों की परवाह ना करें'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















