'पठान' से पहले भी कई फिल्मों में खलनायक का रोल निभा चुके हैं जॉन अब्रॉहम, OTT में लें एक्टर की इन फिल्मों का मज़ा
John Abraham: 'पठान' में डेंजर विलेन बनने से पहले भी जॉन अब्रॉहम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'धूम' और 'रेस 2' जैसी फिल्मों में खलनायक बनकर कहर ढा चुके हैं.

John Abraham As Villain: बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी शानदार पर्सनॉलिटी के लिए मशहूर एक्टर जॉन अब्रॉहम की 25 जनवरी को फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' का दूसरा ट्रेलर (Trailor) रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में नजर आ रहे जॉन अब्रॉहम के खलनायक अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि 'पठान' एकलौती ऐसी फिल्म नहीं हैं जिसमें जॉन अब्रॉहम विलेन बने हैं. इस फिल्म से पहले भी वो 'धूम (Dhoom)' और 'रेस 2 (Race 2)' जैसी धमाकेदार फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. एक्टर (Actor) की इन सभी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखा जा सकता है.
'धूम (Dhoom)'
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था लेकिन इस फिल्म में सबसे ज्यादा किसी एक्टर ने तारीफ बटोरी तो वो जॉन अब्रॉहम ही थे. इस फिल्म में जॉन अब्रॉहम ने चोरों के गैंग के लीडर की बहुत ही शानदार भूमिका निभाई थी. फिल्म में जॉन ने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि उन्हें जी सिने अवॉर्ड में बेस्ट विलेन के पुरुस्कार से भी नवाजा गया और फिल्मफेयर में बेस्ट विलेन का नॉमिनेशन भी मिला था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'जिंदा (Zinda)'
साल 2006 में आई इस फिल्म में एक बार फिर से जॉन अब्रॉहम ने विलेन बनकर अपने फैंस का दिल लूट लिया था. इस फिल्म में की हुई बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत जॉन अब्रॉहम को बेस्ट विलेन कैटेगरी में फिल्मफेयर समेत कई अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेशन मिला था. हालांकि वो अवॉर्ड नहीं जीत पाए थे. एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'रेस 2 (Race 2)'
इन दोनों फिल्मों में विलेन का रोल करने के बाद जॉन अब्रॉहम (John Abraham) ने अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) के डायरेक्शन में बनी 'रेस 2' में विलेन का रोल कर दर्शकों को एक बार फिर से खुश कर दिया था. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर लिया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















