Param Sundari OTT: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? आ गई डिटेल्स
Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सबके बीच जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां आएगी?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं वहीं सिनेमाघरों मे दस्तक देने के बाद 'परम सुंदरी' को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फैंस ये जानने के लिए भी एक्साइटेड है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी? चलिए यहां जानते हैं.
'परम सुंदरी' ओटीटी पर कब और कहां रिलीज़ होगी?
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'परम सुंदरी' अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. स्टैंडर्ड आठ हफ़्तों का टाइम पीरियल पूरा करने बाद, ये फ़िल्म अक्टूबर 2025 तक अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ सकती है. इससे वे लोग जो इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे—या जो कहानी को फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं वे अपने घरों में आराम से इसे एंजॉय कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर मेकर्स या प्लेटफॉर्म ने कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'परम सुंदरी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई थी लेकिन वीकेंड पर इतने रफ्तार बढ़ाई और संडे को तो डबल डिजीट में कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये औक दूसरे दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 10.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ 'परम सुंदरी' की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों की कुल कमाई 26.75 करोड़ रुपये हो गई है.
'परम सुंदरी' स्टार कास्ट और क्रू
'परम सुंदरी' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग आर्टिस्ट में संजय कपूर, मनजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पणिक्कर और सिद्धार्थ शंकर शामिल हैं. इस फिल्म को तुषार जलोटा ने लिखा है. वहीं इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है. सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए सॉन्ग , फिल्म का मेन अट्रैक्शन हैं.
ये भी पढ़ें:-Sunday Box Office Collection: संडे को किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, कौन हुई फेल, जानें यहां पूरा हिसाब-किताब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























