क्या Panchayat के मेकर्स संग Jitendra Kumar के हुए मतभेद? एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया सच
Jitendra Kumar: हाल ही में रूमर्स फैले थे कि पंचायत के अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार की सीरीज के मेकर्स संग अनबन चल रही है. वहीं अब जितेंद्र ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

Jitendra Kumar On Rift With Panchayat Makers: 'पंचायत' का तीसरा सीज़न ऑफिशियली प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गया है. पंचायत सीजन 3 को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह शो आधुनिक भारत के ग्रामीण जीवन पर केंद्रित है और कॉमेडी को गांव की राजनीति के साथ जोड़ता है. सीरीज की कहानी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फुलेरा में पंचायत सचिव बन जाते हैं और तीसरा सीज़न गांव की राजनीति पर केंद्रित है. अभिषेक की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार को पंचायत से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. वहीं अफवाहें फैली हुई हैं कि जितेंद्र कुमार के 'पंचायत' के मेकर्स के साथ मतभेद चल रहे हैं. वहीं एक्टर ने अब चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है.
क्या जितेंद्र कुमार की पंचायत के मेकर्स से हुई अनबन?
दरअसल इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जितेंद्र कुमार ने खुलासा किया, "पिछला सीज़न अभिषेक के ट्रांसफर पर खत्म हुआ और इससे चर्चा और भी बढ़ गई. एक गलतफहमी थी, और ईमानदारी से कहूं तो मैं भी परेशान हो जाता था उसी सवाल का जवाब देते हुए. यह देखते हुए कि मेरा टीवीएफ के साथ लंबा जुड़ाव रहा है, लोग परेशान थे कि क्या गलत हुआ. मैं समझ गया कि यह उनका प्यार है और हमने सभी अटकलों को खत्म करने के लिए पहले ट्रेलर का इंतजार किया.''
View this post on Instagram
'पंचायत' के दो और सीजन पर हो रहा काम
नए सीज़न में, दर्शकों ने फुलेरा के ग्रामीणों और विधायक के बीच लड़ाई देखी क्योंकि मंजू देवी ने अगली बार चुनाव जीतने की कोशिश की थी. अभिषेक और रिंकी के रोमांस को भी हाईलाइट किया गया. वहीं 'पंचायत सीजन 3' का प्रमोशन करते हुए निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया था कि वह दो और सीजन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, हमने सीजन चार लिखना शुरू कर दिया है. हमारे लिए, आम तौर पर, दो सीज़न के बीच कोई ब्रेक नहीं होता है. तीसरा सीज़न ख़त्म हो चुका है और हमने शो के तीन से चार एपिसोड लिखे हैं. अभी तक हमने सीजन चार और पांच बनाने के बारे में सोचा है. सीज़न चार के लिए, हमारे पास एक क्लियर आइडिया है, और सीज़न पांच के लिए एक व्यापक आइडिया है."
ये भी पढ़ें:-ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में करीना कपूर का किलर लुक, तमन्ना भाटिया की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















