OTT Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन, दस्तक दे रहे हैं ये शोज और फिल्में
OTT Release This Week: ये हफ्ता मूवी लवर्स के लिए एक बार फिर बेहतरीन होने वाला है. क्योंकि इसमें कई बड़े शोज के साथ धामकेदार फिल्में भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं.

New OTT Releases This Week: ओटीटी (OTT) पर हर वीक नई फिल्में और सीरीज दस्तक देती हैं. इस हफ्ते भी आपको यहां एंटरटेनमेंट की डब डोज मिलेगी. क्योंकि नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में, शोज और सीरीज आने वाली हैं. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है...
1. डिटेक्टिव शेरदिल - पंजाबी सिनेमा के रॉकस्टार सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इससे पहले उनकी फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ ओटीटी पर तहलका मचाने वाली है. ये फिल्म 20 जून से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.
2. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 - कॉमेडियन कपिल शर्मा का अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 के साथ लौट रहे हैं. ये 21 जून से नेटफ्लिक्स पर आएगा. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आएंगे.
3. एस - साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'एस' थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आ रही है. फिल्म में विजय के साथ योगी बाबू और रुकमणि अहम किरदार में है. ये आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.
4. वी वर लायर्स - ये एक अमेरिकी थ्रिलर टेलीविजन सीरीज़ है. जो ई. लॉकहार्ट के फेमस उपन्यास पर आधारित है. इसका प्रीमियर 18 जून, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर हो चुका है. जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
5. केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2 - पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब ये दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. सीरीज की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के लापता होने पर दिखाई गई है. ये सीरीज 20 जून को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
6. ग्राउंड जीरो - इमरान हाशमी की फिल्म थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर आएगी. फिल्म की कहानी साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले पर आधारित है. इसे आप 20 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
करिश्मा कपूर के लिए प्रोटेक्टिव हैं सैफ अली खान, खुद करीना ने बताई थी ये अंदर की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















