करिश्मा कपूर के लिए प्रोटेक्टिव हैं सैफ अली खान, खुद करीना ने बताई थी ये अंदर की बात
Karisma-Saif Bond: करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर के बेहद करीब हैं. लेकिन बेबो के पति सैफ अली खान भी अपनी साली से बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. इसका सबूत बेबो ने खुद दिया था.

Karisma Kapoor Saif Ali Khan Bond: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इस वक्त लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. दरअसल 12 जून को एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके लिए एक्ट्रेस बच्चों के साथ वहां पहुंच गई हैं. वहीं करिश्मा की बहन करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान भी एक्ट्रेस की इस मुश्किल वक्त में मजबूती से उनके साथ खड़े हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं, जब एक्ट्रेस का तलाक हुआ था. तब भी सैफ ने उनकी खूब हौसला बढ़ाया था.
तलाक के वक्त करिश्मा ने सैफ से ली थी सलाह
दरअसल करिश्मा कपूर ने अपनी शादी में कई दुख झेले थे. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में संजय कपूर से तलाक ले लिया. उस वक्त भी करिश्मा काफी परेशानी से गुजरी थी. ऐसे में करीना और सैफ ने हर कदम उनका साथ निभाया. सूत्रों के अनुसार सैफ करिश्मा के बेहद करीब हैं और एक्ट्रेस ने उनसे अपनी शादीशुदा लाइफ में चल रही परेशानियां भी शेयर की थी. जिसपर सैफ ने उन्हें सलाह भी दी थी.
View this post on Instagram
करिश्मा के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हैं सैफ - करीना कपूर
वहीं रेडिफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक बार एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी बहन को लेकर चिंता भी जाहिर की थी. तब एक्ट्रेस ने कहा था कि, "मैं अपनी बहन के प्रति बहुत प्रोटेक्टिव हूं. लेकिन मुझसे ज़्यादा, सैफ उनके लिए प्रोटेक्टिव हैं. वो सच में लोलो से बहुत प्यार करते हैं. करिश्मा मुझसे दो बिल्डिंग दूर रहती है और हम लगातार संपर्क में रहते हैं."
View this post on Instagram
बच्चों संग दिल्ली रवाना हुईं करिश्मा कपूर
बता दें कि संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए करिश्मा कपूर अपने दोनें बच्चों के साथ सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी. वहीं करिश्मा के एक्स हसबैंड के अंतिम संस्कार के लिए एक्ट्रेस की बहन करीना कपूर और सैफ अली खान भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL























