OTT Release: ऑस्कर नॉमिनेटिड 'अनुजा' से सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' तक, इन फिल्मों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रहेगा दबदबा
OTT Release: फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही है. इन फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस लिस्ट में सान्या मल्होत्रा की मिसेज में भी शामिल है.

OTT Release This Week: लोग आज के समय में फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं. इसी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और इसके पहले हफ्ते में कई शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इन फिल्मों के ट्रेलर ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है जिसके बाद से लोग इनके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आइए आपको बताते हैं फरवरी के पहले हफ्ते में क्या खास होगा.
अनुजा
ऑस्कर में नॉमिनेट होने के साथ ही अनुजा को लेकर बज काफी बना हुआ है. कई फिल्म फेस्टिवल में लोगों को इंप्रेस करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर अनुजा रिलीज होने वाली है.
बड़ा नाम करेगा
ऋषभ और सुरभि की लव स्टोरी दिखाई गई है. ये दोनों एक जेन-जी कपल हैं. इस लव स्टोरी को देखकर आप हंसने के साथ रोने भी वाले हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है.
चालचित्रो: द फ्रेम फेटल
ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एक केस की इंवेस्टिगेशन करते हुए नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को Hoicoi प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
कोबाली
कोबाली के तेलुगू क्राइम रिवेंज सीरीज है. जिसमें रवि प्रकाश और श्री तेजा लीड रोल में नजर आएंगे. रिवेंज की ये कहानी आपको 4 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.
मिसेज
सान्या मल्होत्रा अपनी एक्टिंग से हर बार लोगों को इंप्रेस कर देती हैं. इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करने को तैयार हैं. उनकी फिल्म मिसेज 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. ये मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का रीमके है. हाउसवाइफ के किरदार में सान्या जान डालती नजर आएंगी. ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
द मेहता बॉयज
बमन ईरानी और अविनाश तिवारी साथ में कुछ जादू करने वाले हैं. उनकी फिल्म द मेहता बॉयज रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म बमन ईरानी ने ही डायरेक्ट की है. फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में दिखाया गया है जो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. ये फिल्म 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान
इंडियन क्रिकेटर पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री लोगों से खास जुड़ी हुआ है. इसमें इंडियन और पाकिस्तानी क्रिकेटर उस दौर के मजेदार किस्सा भी बताने वाले हैं. ये 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Manisha Koirala Vacation: खूबसूरत वादियों में दोस्तों संग मनीषा कोइराला का वेकेशन, शेयर किए स्पेशल मोमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















