Oscar 2025 में 'द ब्रूटलिस्ट' ने जीते 3 अवॉर्ड, जानें- ओटीटी पर कहां अवेलेबल है ये फिल्म
The Brutalist OTT: ऑस्कर 2025 में 'द ब्रूटलिस्ट' फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि 3 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए जानते हैं इस फिल्म को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है.

Oscar 2025 Winner The Brutalist OTT: ऑस्कर 2025 के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. इस साल 'द ब्रूटलिस्ट' मूवी ने ऑस्कर अवॉर्ड में धमाल मचाया और 3 पुरस्कार अपने नाम कर लिए. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं?
ऑस्कर 2025 में 'द ब्रूटलिस्ट' को किन कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड
बता दें कि ऑस्कर 2025 में फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट मेल एक्टर इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिडनल स्कोर कैटेगिरी में भी ऑस्कर अवॉर्ड झटक लिए हैं. तीन तीन पुरस्कार जीतने वाली ये फिल्म काफी चर्चा में आ गई है. बता दें कि ये फिल्म यूनाइटेड स्टेट्स में 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था. इसके बाद इसे अलग-अलग देशों में रिलीज किया गया. 23 जनवरी 2025 में ये हंग्री में रिरीज हुई वहीं यूके में इसे 24 जनवरी और भारत में 28 फरवरी को रिलीज किया गया है.
ओटीटी पर कहां देखें 'द ब्रूटलिस्ट'
'द ब्रूटलिस्ट' ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. इसके अलावा ये फिल्म एप्पल टीवी पर अवेलेबल है यहां आप इसे रेंट पर या खरीद कर देख सकते हैं. इस फिल्म को ओटीटी पर अभी प्रईन में नहीं देख सकते हैं. इसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है.
क्या है 'द ब्रूटलिस्ट' की कहानी और स्टार कास्ट
द ब्रुटलिस्ट एक होलोकॉस्ट वास्तुकार पर बेस्ड है जो हंगरी से अमेरिका भाग जाता है. वहां उसकी मुलाकात एक धनी उद्योगपति से होती है जो भवन निर्माण में उसकी प्रतिभा को पहचानता है. फिल्म में लास्ज़लो टोथ का किरदार एड्रियन ब्रॉडी, एर्ज़सेबेट टोथ का रोल फेलिसिटी जोन्स, हैरिसन ली वैन ब्यूरन की भूमिका गाइ पीयर्स, और हैरी ली वैन ब्यूरन का रोल जो अल्विन ने प्ले किया है. इस फिल्म को ब्रैडी कॉर्बेट ने डायरेक्ट किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















