'सिंगल पापा' में एक साथ नजर आएंगे कुणाल खेमू और नेहा धूपिया, जानें कैसी होगी सीरीज की कहानी
Single Papa Series: नेहा धूपिया शशांक खेतान की अगली सीरीज सिंगल पापा' में कुणाल खेमू के साथ नजर आएंगी. नेहा शो में बाकी के कलाकारों के साथ एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी.

Single Papa Series: शशांक खेतान OTT सीरीज से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं जिसका नाम 'सिंगल पापा' है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में कुणाल खेमू के साथ अब नेहा धूपिया का भी नाम शामिल हो गया है.
शशांक खेतान, जो इस समय जाह्नवी कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं, अब जल्द ही ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. उनका पहला ओटीटी प्रोजेक्ट सिंगल पापा है. इस शो को लेकर पहले इस साल खबर आई थी कि कुणाल खेमू इसका हिस्सा होंगे. अब ताजा जानकारी के मुताबिक, नेहा धूपिया को भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका के लिए लिया गया है.
नेहा धूपिया भी शो में आएंगी नजर
सीरीज की शूटिंग फिलहाल जारी है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "नेहा धूपिया शो में एक मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो का नाम सिंगल पापा है और इसकी शूटिंग अब अपने आखिरी चरण में है. यह शशांक खेतान का पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है और इसे एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है.
View this post on Instagram
शो में कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीरीज की शूटिंग राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर में की जा रही है. शो की टीम में नेहा धूपिया, कुणाल खेमू और दयानंद शेट्टी समेत कई अन्य कलाकार शूटिंग करते नजर आए. फैंस इस सीरीज को देखने के लिए अभी से ही काफी उत्सुक हैं.
नेहा धूपिया का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस नेहा धूपिया के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म बैड न्यूज में देखा गया था. उस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























