Misha Agrawal Suicide: इंस्टाग्राम फॉलोवर्स घटने से डिप्रेशन में थीं मिशा अग्रवाल, फैमिली ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Misha Agrawal Suicide: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. अब उनकी फैमिली ने उनकी मौत की असल वजह बताई है और कंफर्म किया है कि मिशा ने सुसाइड किया था.

Misha Agrawal Suicide: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था. 26 अप्रैल को उनके बर्थडे पर उनकी फैमिली ने एक पोस्ट के जरिए उनकी मौत की खबर दी थी. हालांकि तब उनके निधन की वजह सामने नहीं आई थी. वहीं अब उनकी बहन ने एक और पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि वे डिप्रेशन में थी जो उनकी मौत की असल वजह बनी.
मिशा अग्रवाल के ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बहन ने एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें मिशा के फोन का वॉलपेपर दिख रहा है जिसमें मिशा की इंस्टा प्रोफाइल है और उसमें 1 मिलियन फॉलोवर्स दिख रहे हैं. इसके आगे एक लंबा पोस्ट है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'उसके फोन का वॉलपेपर सब कुछ कह देता है. उसकी जिंदगी का इकलौता टारगेट है. इंस्टाग्राम कोई असल दुनिया नहीं है और फॉलोवर्स असली प्यार नहीं हैं, प्लीज इसे समझने की कोशिश करें.'
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स घटे तो हो गई थी परेशान
मिशा की बहन ने पोस्ट में लिखा है- 'मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी, जिसका इकलौता टारगेट 1 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले फैंस हासिल करना था. जब उसके फॉलोवर्स कम होने लगे, तो वो परेशान हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी. अप्रैल से, वो बहुत उदास थी, अक्सर मुझसे गले मिलती और रोती, कहती, जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा.'
बहन ने की थी हिम्मत देने की कोशिश
पोस्ट में आगे लिखा है- 'मैंने उसे हिम्मत देने की कोशिश की, ये समझाते हुए कि ये उसकी पूरी दुनिया नहीं है, ये सिर्फ एक साइड जॉब है और अगर ये काम नहीं करता है, तो ये अंत नहीं है. मैंने उसे उसके टैलेंट, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, उसे बताया कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैंने उसे (मिशा को) सलाह दी कि वो इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखे और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे. मैंने उसे अपनी खुशी पर फोकस करने और चिंता और डिप्रेशन को दूर करने की अपील की.'
मिशा की बहन ने लिखा- 'बदकिस्मती से मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोवर्स में इतनी खो गई कि वो हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई. वो इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार उजड़ गया.'

दोस्त ने किया पर्सनल लाइफ ट्रॉमा का दावा
इस पोस्ट पर मिशा अग्रवाल की एक दोस्त ने कमेंट किया है और दावा किया है कि वो किसी और ट्रॉमा से जूझ रही थी. उन्होंने लिखा है- 'मैंने उससे कई बार बात की, उसे खुद पर पूरा भरोसा था और वो कॉन्फिडेंट थी. उसे पता था कि वो ये मुकाम हासिल कर लेगी. ये एक बहाना लगता है, ऐसा लगता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में किसी परेशानी से गुजर रही है. परिवार को आगे की जांच करनी चाहिए, मैंने पास्ट में उसकी कुछ करीबी कहानियां देखी हैं और ऐसा लगता है कि वो किसी शख्स की वजह से अपने इमोशन्स से इफेक्ट हुई थी, ये बहुत तबाह करने वाला है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























