Marco Hindi Dubbed OTT Release: 'मारको' के साथ साउथ वालों ने किया खेल, हिंदी दर्शक जानेंगे तो नाराज होंगे!
Marco Hindi Dubbed OTT Release: मारको को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज कर दिया गया है. लेकिन हिंदी दर्शकों को निराशा हाथ लगी है. इसकी वजह मेकर्स हैं जिनका फैसला फैंस को नाराज कर रहा है.

Marco Hindi Dubbed OTT Release: मलयालम फिल्म मारको 20 दिसंबर को रिलीज हुई तो शुरुआत में बहुत कम स्क्रीनशेयर था, लेकिन जब इसकी लोकप्रियता बढ़ी तो फिल्म का स्क्रीनशेयर भी बढ़ा और कमाई भी. उन्नी मुकुंदन की फिल्म सबसे सफल मलयालम फिल्मों में भी शुमार हो गई. फिल्म ए रेटेड है और इसके एक्शन कमाल के हैं.
फिल्म में एक्शन और एडवेंचर का ताना-बाना कुछ ऐसा बुना गया कि पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म किल के साथ इस फिल्म की तुलना भी होने लगी. दोनों फिल्में अभी तक इंडियन सिनेमा में बनी सबसे ज्यादा क्रूर हिंसक फिल्मों में आती है.
ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है मारको
पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्म की वजह से जो दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए उन्हें इंतजार था इसके ओटीटी रिलीज का. इसे सोनी लिव पर 14 फरवरी को रिलीज भी कर दिया गया. लेकिन एक बड़ी संख्या में लोग इसका इंतजार करने के बावजूद निराश हो गए.
ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई हिंदी डब्ड मारको
मारको को ओटीटी पर तो रिलीज किया गया लेकिन हिंदी दर्शकों को इससे निराशा ही मिली. क्योंकि इसे सिर्फ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया. जो हिंदी दर्शक इसे देखने के लिए पहुंचे उन्हें मायूस होकर ऐप से बाहर आना पड़ा. अब इस फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन का इंतजार कर रहे दर्शकों से रहा नहीं जा रहा है. वो सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी बेताबी और निराशा दिखा रहे हैं.
नेटिजंस पूछ रहे सवाल- कब आएगी हिंदी वाली मारको?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स इन सवालों के साथ आ रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- मारको सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन सिर्फ रीजनल लैंग्वेंजेस में. हिंदी वाले वर्जन का वेट कर रहा हूं.

तो वहीं दूसरे यूजर ने सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टैग करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग से पहले ही सवाल किया- प्लीज बताएं कब हिंदी वर्जन रिलीज होगा.

कब स्ट्रीम होगा मारको का हिंदी डब्ड वर्जन
इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी न तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से दी गई है और न ही फिल्म के मेकर्स ने ऐसी कोई अपडेट दी है. अब ऐसे में सिर्फ इंतजार ही किया जा सकता है.
मारको का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, मारको ने इंडिया में 60.27 करोड़ रुपये और 102.55 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 12.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
और पढ़ें: 'छावा' ने 5 बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को 24 घंटे में किया पीछे, बॉक्स ऑफिस में किया ये कमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















