Mandala Murders Release Date: इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बन हत्याओं की गुत्थी सुलझाएंगी वाणी कपूर, जानें- कब और कहां रिलीज होगी 'मंडला मर्डर्स'
Mandala Murders Release Date:वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ये सीरीज कब और कहां देख सकेंगे.

वाणी कपूर स्टारर 'मंडला मर्डर्स' मच अवेटेड सीरीज है. इस क्राइम ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर का ट्रेलर का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज हो गया जिसे बेहद पंसद किया जा रहा है. इस वेब शो को वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और गोपी पुथ्रन ने इसे क्रिएट किया है. चलिए जानते हैं सस्पेंस से भरपूर से सीरीज़ डिजिटल स्क्रीन पर कब स्ट्रीम होगी?
'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज
'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर एक वाइस ओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें सुनाई देता है, "चरणदासपुर, कहा जाता है कि यहां के जंगल में एक प्राचीन यंत्र है जिसमें अपने अंगूठे की आहुति दो तो जो चाहे वरदान पा सकते हो. फिर आपकी कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है." इसमें वाणी कपूर एसपी री थॉमस की भूमिका में हैं, जो एक इनवेस्टिगेशन ऑफिसर हैं और अपनी टीम, के साथ मिलकर 'मंडला' से जुड़े हत्या के रहस्य को सुलझाती हैं. इसके बाद सुरवीन चावला पर्दे पर नजर आती हैं जो शायद नेता के किरदार में हैं. वे कहती हैं लोग और ऑफिसर दोनों सिर्फ हमारे ही मर रहे हैं हमें पूरा हक है सवाल पूछने का.
इसके बाद वाणी कपूर नजर आती हैं जो कहती हैं केस जितना सीधा लगता था उतना है नहीं. इसके बाद वाणी कपूर को पता चलता है कि हो रही हत्याओं का कनेक्शन मंडला से है और पांच मर्डर्स और होने वाले हैं और ये हत्या कम आहुति हैं. क्या वाणी कपूर इस पेचिदा मंडला मर्डर्स की गुत्थी सुलझा पाएंगीं. ये सो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. ओवरऑल 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर जबरदस्त है और फैंस अब इस शो के जल्द स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं.
ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ रहस्य विज्ञान और विश्वास से परे है. मोल चुकाने का समय आ गया है. देखिए मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई को, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर."
View this post on Instagram
'मंडला मर्डर्स' कब और कहां देख सकेंगे
बता दें कि 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इसकी रिलीज डेट जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं. तो बता दें कि 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर 25 जुलाई, 2025 को डिजिटल स्क्रीन पर डबेयू करेगी. इसे ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.
मंडला मर्डर्स स्टार कास्ट
गोपी पुथ्रन द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, वैभव राज गुप्ता, सैमी जोनास हीनी, जमील खान, रघुबीर यादव, एडवर्ड सोनेंब्लिक और लविष्का गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं. गौरतलब है कि रोमांटिक और एक्शन थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट अब डिजिटल स्क्रीन पर एक क्राइम थ्रिलर लाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म
Source: IOCL





















