Watch: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अब नेपाल में मचाई धूम, अपने ठुमकों से लोगों को बना दिया दीवाना
Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उनका नेपाल में डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

Monalisa Dance Video Viral: महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक साधारण लड़की से मोनालिसा अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गई हैं और उनकी पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मोनालिसा अब फिल्मों में भी एंट्री कर चुकी हैं. फिलहाल महाकुंभ की इस सेंसेशन ने नेपाल के लोगों को अपने डांस का दीवाना बना दिया है. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मोनालिसा ने नेपाल में अपने डांस से लोगों को बनाया अपना दीवाना
बता दें कि महाशिवरात्री के मौके पर नेपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मोनालिसा भोसले को बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था. इवेंट में मोनालिसा ने भारी संख्या में जुटे लोगों से बात की. उन्होंने वहां लाइव दर्शकों के सामने अपने डांस मूव्स भी दिखाए. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें लिखा था, "मेरी मौलापुर नेपाल महोत्सव लाइव स्टेज प्रोग्राम 2025, मोनालिसा भोसले 08."
View this post on Instagram
सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म में किया है साइन
इस दौरान उनके साथ निर्देशक सनोज मिश्रा भी थे. बता दें कि सनोज ने मोनालिसा को एक फिल्म के लिए साइन किया है. सनोज ने मोनालिसा के बारे में बात करते हुए ईटीवी भारत को बताया, "मोनालिसा एक लोअर मिडिकल क्लास रिवार से हैं. वह एक खानाबदोश हैं और उनका परिवार अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मालाएं बेचता है.
सनोज ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर मेंमें मोनालिसा के रोल के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि मोनालिसा की भूमिका मणिपुर के एक सेवानिवृत्त सैनिक की बेटी की है जो सेना में शामिल होना चाहती है. यह उसका सपना है. अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे किस तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है, उसे किन संघर्षों का सामना करना पड़ता है और वह कैसे अपने सपने को पूरा करने में सक्षम होती है, यही फिल्म है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















