ओटीटी पर रिलीज हो गई है Kesari Chapter 2, जानें कहां देख सकते हैं अक्षय कुमार की फिल्म
Kesari Chapter 2 OTT Release: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं इसे कहां देखा जा सकता है.

Kesari 2 Streaming: जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म दर्शकों से काफी पसंद की गई थी. अगर आप भी वीकेंड में कुछ अच्छा देखने की सोच रहे हैं तो इसे बिंज वॉच करें. चलिए आपको बताते हैं कि 'केसरी चैप्टर 2' को ओटीटी पर आप कहां देख सकते हैं
ओटीटी पर कहां देखें केसरी 2 ( Kesari 2 OTT Release Date)
- 13 जून 2025 से 'केसरी चैप्टर 2' फिल्म Jio Hotstar/JioCinema पर स्ट्रीम की जा रही है. इसे आप यहां फ्री में देख सकते हैं.
- इसमें 1919 के जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद C. Sankaran Nair की ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी गई मुकदमे की कहानी दिखाई गई है.
- अक्षय कुमार ने सी. शंकर नायर का किरदार निभाया है. आर. माधवन बटालियन के लिए ब्रिटिश वकील बने हैं और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं. इनकी परफॉर्मेंस को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
- बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 144 करोड़ की कमाई की. लेकिन बजट 150 करोड़ होने की वजह ये फिल्म फ्लॉप साबित हुए. लेकिन लोगों ने इस फिल्म के कंटेंट को खूब सराहा
- ये फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
'केसरी चैप्टर 2' के ओटीटी राइट्स कितने में बिके
'केसरी चैप्टर 2' के ओटीटी राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीदे हैं. इस फिल्म के राइट्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ने मोटी रकम अदा की है. 123telugu की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'केसरी चैप्टर 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स 105 करोड़ रुपए में बिके हैं.
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
केसरी चैप्टर 2 को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी. वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में 93.8 करोड़ (बॉलीवुड हंगामा के आंकड़े) का कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था.
Source: IOCL





















