Kannappa OTT Release: डिले हुई विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' की रिलीज, नहीं हुई है अब तक स्ट्रीम
Kannappa OTT Release: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 4 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी मगर फैंस इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. कन्नप्पा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 4 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. मगर अभी तक ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है और न ही ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट दिया गया है. जिसके बाद से फैंस टेंशन में आ गए हैं.
क्या डिले हो गई फिल्म
प्राइम वीडियो पर जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म रात को 12 बजे पोस्ट शेयर करके इसकी रिलीज की जानकारी देता है. मगर कन्नप्पा के लिए प्राइम वीडियो ने कोई पोस्ट शेयर किया है और न ही प्राइम वीडियो पर सर्च करने पर इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट या डिटेल सामने आ रही है. जिसके बाद से फैंस को लग रहा है कि कन्नप्पा को पोस्टपोन कर दिया गया है.
मेकर्स ने दी थी जानकारी
कुछ दिन पहले मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कन्नप्पा के प्राइम वीडियो पर 4 सितंबर को रिलीज होने की जानकारी दी थी. विष्णु मांचू ने भी ओटीटी रिलीज को लेकर पोस्ट शेयर किया था. मगर उन्होंने भी डिले को लेकर कोई अपडेट सोशल मीडिया पर नहीं दिया है.
View this post on Instagram
कन्नप्पा की बात करें तो ये एक एपिक महाकाव्य फिल्म है. इसमें कई बड़े सितारे एक साथ नजर आए हैं. वहीं अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल का फिल्म में कैमियो है. अक्षय कुमार एक बार फिर इस फिल्म में भगवान शिव के अवतार में नजर आए थे. फिल्म की कास्ट की बात करें तो विष्णु मांचू के साथ मोहन बाबू, आर सरथकुमार, प्रीति मुखुंधन, मधु, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Teachers Day 2025: पढ़ाई के साथ इन फिल्मों ने दी जिंदगी की सीख, टीचर्स डे के मौके पर देखिए ये इंस्पायरिंग फिल्में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















