रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, पेरेंट को लेकर कही थी अश्लील बात
India Got Latent Controversy: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में रणवीर इलाहाबादिया नजर आए. उनके अश्लील कमेंट की वजह से शो विवादों में आ गया है.

India Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में आ गया है. इस शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा नजर आए थे. शो में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर कमेंट किया था. इसके बाद वो विवादों में आ गए.
रणवीर और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज
अब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इनके खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेटर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा कि मामले की इंक्वायरी शुरू की है.
Mumbai, Maharashtra | A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian Samay Raina and the organisers of the show India's Got Latent. The complaint has been filed with the Mumbai Commissioner and Maharashtra…
— ANI (@ANI) February 10, 2025
सीएम देवेंद्र फडनवीस ने किया रिएक्ट
इस विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने अभी तक देखा नहीं है. चीजें गलत तरीके से कही और प्रेजेंट की गईं. सभी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का अतिक्रमण करते हैं. हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं. अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो ये बिल्कुल गलत है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करना. दोनों में से क्या चुनोगे.
ये भी पढ़ें- इस फिल्म के लिए असली भिखारी को किया गया था साइन, सस्पेंस ने उड़ा दिए थे लोगों के होश, बॉक्स ऑफिस पर रही थी सुपरहिट
Source: IOCL























