15 अगस्त पर जियो हॉटस्टार का फैंस को खास सरप्राइज, फ्री में देख सकेंगे ये जबरदस्त शोज
Independence Day 2025: इस अजादी के दिवस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने दर्शकों को खास सरप्राइज दिया है. दरअसल इस प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त को तमाम शोज फ्री में देखे जा सकेंगे.

पूरा देश शुक्रवार को 15 अगस्त का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. वहीं फेमस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉट स्टार अपने दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज लेकर आया है. दरअसल जियो हॉटस्टार पर 15 अगस्त पर के खास मौके पर कई शोज फ्री में देखे जा सकते हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट जानते हैं.
15 अगस्त पर फ्री में देख सकेंगे जियो हॉटस्टार का पूरा कंटेंट कैटलॉग
बता दे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने ऑपरेशन तिरंगा: तिरंगा एक, कहानियाँ अनेक लॉन्च किया है. इसके तहत प्लेटफॉर्म का पूरा कंटेंट कैटलॉग 15 अगस्त को मुफ्त होगा, जिससे पूरे भारत के दर्शकों को इस दिन के शो, फिल्में और स्पेशल तक अनरिस्ट्रिक्टेड एक्सेस मिलेगी. कहा जा रहा है कि ये कदम भारत के साहस, बलिदान और एकता को श्रद्धांजलि देने के लिए है.
इसकी अनाउंटमेंट प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल टीज़र के साथ की गई है. कैप्शन में लिखा गया है, "जो अपने आप से पहले देश को चुनते है, इस इंडिपेंडेंस डे , हम उन्हें सेलिब्रेट करते हैं!"
View this post on Instagram
कौन सी फिल्में सीरीज फ्री में देख सकते हैं
गौतलब है कि जियो हॉटस्टार के इस खास सरप्राइज के साथ दर्शक प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2, सलाकार, सरज़मीन और स्पेशल ऑप्स 2 जैसे शानदार शोज बिल्कुल फ्री देख सकते हैं.
जियो हॉटस्टार के ऑपरेशन तिरंगा को लेकर फैंस एक्साइटेड
फैंस जियो हॉट स्टार के नए कैंपेन ऑपेशन तिरंगा को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं. एक यूज़र ने लिखा, "सलाकार का बेसब्री से इंतज़ार है," जबकि एक अन्य ने कहा, "स्पेशल ऑप्स और फ्रीलांसर, दोनों ही इंडियन मार्केट के लिए डिज़्नी द्वारा निर्मित अब तक की बेस्ट स्पाई सीरीज़ में से एक हैं."
जियोस्टार की ब्रांड और क्रिएटिव हेड ने कैंपेन को लेकर क्या कहा?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के बारे में बात करते हुए, जियोस्टार की ब्रांड और क्रिएटिव प्रमुख, मीनाक्षी अचन ने कहा, "जियोहॉटस्टार हमेशा से कहानी कहने के माध्यम से अनंत संभावनाओं को उजागर करने में विश्वास करता रहा है, दर्शकों को यह चुनने की आज़ादी देता है कि वे क्या देखें, कब देखें और कैसे देखें. ऑपरेशन तिरंगा स्वतंत्रता दिवस की भावना का जश्न मनाता है और एक्सेस करने के बैरियर्स को दूर करता है, जिससे हर दर्शक ऐसी कहानियां डिसकवर कर पाता है जो राष्ट्र के साहस, लचीलेपन और पहचान को दर्शाती हैं,”
ये भी पढ़ें:-मृणाल ठाकुर ने बिपाशा पर किया था कमेंट, हुईं ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















