Horror Movies On OTT: प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही इन हॉरर फिल्मों को देख थर-थर कांपेगी रूह, हैरान कर देगी मिस्ट्री
Horror Movies On OTT: कुछ हॉरर मूवीज ऐसी हैं जिनका प्लॉट और मिस्ट्री आपको हैरान कर देगी. इस लिस्ट में 'टीथ', 'टस्क', 'स्वैलो' से लेकर 'वीडियोड्रोम' तक शामिल हैं. ये फिल्में ओटीटी पर अवेलेबल हैं.

Horror Movies On OTT: हॉरर फिल्मों की लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन कुछ हॉरर मूवीज ऐसी हैं जिनका प्लॉट और मिस्ट्री आपको हैरान कर देगी. वहीं ये इतनी डरावनी भी हैं कि आप कई सीन्स देखकर डर से थर-थर कांपेंगे. ये फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही हैं.
टीथ
'टीथ' डॉन की कहानी है जिसे अपनी बॉडी में छुपे एक भयानक रहस्य का पता चलता है. उसके वजाइना में ऐसे दांत हैं जो भयानक है. उसे इस बात का पता तब चलता है जब वो इंटीमेट होते हुए दर्द से गुजरती है. ये फिल्म ना सिर्फ डरावनी है, बल्कि मिस्ट्री से भी भरी हुई है.

'टस्क' एक हॉरर-कॉमेडी. ये फिल्म एक सनकी पॉडकास्टर वालेस ब्रायटन (जस्टिन लॉन्ग) की कहानी है. वो हॉवर्ड होवे (माइकल पार्क्स) के इंटरव्यू के लिए कनाडा जाता है. एक वालरस ने कभी हॉवर्ड होवे की जान बचाई थी. केविन स्मिथ और स्कॉट मोसियर के बीच पॉडकास्ट के साथ फिल्म डरावनी तो है ही और साथ ही ये अजीब तरह की कॉमेडी भी है.


'टाइटेन' एलेक्सिया की कहानी है जो बचपन में एक हादसे का शिकार हो जाती है और उसके सिर में टाइटेनियम प्लेट लगी हुई है. फिल्म में अगाथे रूसेल लीड रोल में हैं. एलेक्सिया एक कार से इंटीमेट होने के बाद प्रेग्नेंट हो जाती है. इसके बाद उसकी बॉडी अजीब रूप में ट्रांसफॉर्म हो जाती है और पुलिस से बचने के लिए वो एक लापता लड़के, एड्रियन की पहचान अपना लेती है.

ये भी पढ़ें: दुनिया की नंबर 1 हॉरर फिल्म देखी है आपने? देखकर बेहोश होने लगे थे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















