Prime Video ने किया एलान, आज से ग्लोबली स्ट्रीम होगी इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो'
Ground Zero Ott: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अब वर्ल्डवाइड ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम हो रही है.

Ground Zero Premiere: प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है, ने आज ग्राउंड जीरो के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का ऐलान किया है. इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है और इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
फिल्म की दमदार कास्ट
इमरान हाशमी, साईं तम्हणकर, जया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे दमदार कलाकारों से सजी ये देशभक्ति से भरपूर एक्शन-ड्रामा फिल्म दर्शकों को सीट से चिपकाए रखने का वादा करती है. ग्राउंड जीरो अब प्राइम वीडियो पर दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम हो रही है.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर बनी है
असल घटनाओं से प्रेरित ग्राउंड जीरो की कहानी कश्मीर के तनाव भरे माहौल में बसाई गई है. फिल्म में बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ धर दुबे और उनकी टीम की दो साल तक चली जबरदस्त पड़ताल को दिखाया गया है, जिसमें 2001 के संसद हमले के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश की गई. ये फिल्म हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी, हिम्मत और चालाकी को सलाम करती है.
View this post on Instagram
जोखिम और जज्बे की कहानी
ये फिल्म आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों की असली और पेचीदा हकीकत को दिखाती है. मिशन कितना जोखिम भरा था, ये भी साफ नजर आता है. साथ ही उन जवानों की देशभक और कुर्बानी को भी पूरे सम्मान के साथ पेश किया गया है, जिनकी वजह से देश ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी.
ये फिल्म में दिखाई गई देशभक्ति रोंगटे खड़ी कर देगी
ग्राउंड जीरो सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, यह उन सभी जांबाजों को समर्पित है जो सीमा और देश की रक्षा में अपना सब कुछ दॉव पर लगा देते हैं. यह फिल्म आपको रोंगटे खड़े करने वाले तो देती ही है, साथ ही जज्बे और जज्बात से भर देती है.
अगर आप सच्चे देशभक्ती और जज्बातों की कहानी देखना चाहते हैं, तो ग्राउंड जीरो जरूर देखें , यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अब प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















