Friday OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की डबल डोज, रिलीज हो रही ये शानदार फिल्में और सीरीज
Friday OTT Release: इस शुक्रवार को ओटीटी पर कई धांसू फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है. चलिए यहां जानते हैं फ्राइडे ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट जानते हैं.

ये शुक्रवार भी ओटीटी लवर्स के बेहद एक्साइटमेंट से भरा रहने वाला है. दरअसल कई नई फ़िल्में और वेब सीरीज़ 15 अगस्त, शुक्रवार को ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. इनमें इंटेंस ड्रामा से लेकर रोमांटिक और सस्पेंस थ्रिलर शामिल हैं. यानी इस वीकेंड आप घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट जान लेते हैं.
जानकी V/s स्टेट ऑफ़ केरल
जानकी V/s स्टेट ऑफ़ केरल एक इंटेंस मलयालम ड्रामा है जो जानकी नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छेड़छाड़ का शिकार होने के बाद न्याय की मांग कर रही है। एक वकील न्याय व्यवस्था को उसकी मदद के लिए चुनौती देता है, ये आज ज़ी5 पर रिलीज़ हुई है.

नाइट ऑलवेज कम्स
वैनेसा किर्बी स्टारर, नाइट ऑलवेज कम्स की इस शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी. यह सीरीज़ एक युवती के बारे में है जो अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए एक खतरनाक आपराधिक रास्ता अपनाती है.

मां
काजोल अभिनीत "मां" एक हॉरर फिल्म है जो जून में रिलीज़ हुई थी. फिल्म आखिरकार 15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. यह नेटफ्लिक्स पर सभी के देखने के लिए उपलब्ध होगी.

स्नूपी प्रेज़ेंट्स: ए समर म्यूज़िकल
बच्चों के लिए, स्नूपी प्रेज़ेंट्स: ए समर म्यूज़िकल Apple TV+ पर उपलब्ध होगा. इसमें बेन फोल्ड्स और जेफ़ मोरो के ओरिजिनल गाने होंगे. यह चार्ली और स्नूपी की साहसिक यात्रा पर आधारित होगा.

फिट फॉर टीवी, द रियलिटी ऑफ बिगेस्ट लूजर
ये एक डॉक्यूमेंट्री है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इसमें प्रतियोगी और निर्माता, 'सबसे बड़े हारने वाले' की सफलता के पीछे की असलियत के बारे में बात करते हुए.

इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया की ट्रेजडी
इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया की ट्रेजडी एक डॉक्यूसीरीज़ है जिसमें कोरिया के सबसे बुरे दौर से गुज़रे लोगों को दिखाया गया है. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

लिमिटलेस - लिव बेटर नाउ
लिमिटलेस - लिव बेटर नाउ में क्रिस हेम्सवर्थ नई चुनौतियों की एक सीरीज के साथ लौट रहे हैं. यह एक डॉक्यूसीरीज़ है जो जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगी.
गुड डे
काली वेंकट, भगवती पेरुमल और अन्य कलाकारों द्वारा स्टारर एक तमिल थ्रिलर, जिसका टाइटल गुड डे है, इस शुक्रवार से सनएनएक्सटी पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:-जो कोई नहीं कर सका वो 'वॉर 2' ने कर दिखाया, 'छावा' को पछाड़ा, एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड भी किये अपने नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















