Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें यहां
Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म धड़क 2 थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां आएगी.

1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ भी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की है हालांकि इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खास नही है. इन सबके बीच फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है तो चलिए यहा जानते हैं ‘धड़क 2’ कब और कहां डिजिटल डेब्यू करेगी?
‘धड़क 2’ ओटीटी पर कहां रिलीज होगी?
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल (2018) की रीमेक है. ये साल 2018 में आई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. बता दें कि ये फिल्म दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जो इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है.
‘धड़क 2’ ओटीटी कब रिलीज होगी?
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म की नेटफ्लिक्स पर रिलीज डेट की बात करें तो आमतौर पर थिएटर में लगी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ छह से आठ हफ़्ते के विंडो में होती है. इसलिए, उम्मीद कर सकते हैं कि ‘धड़क 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 12 से 26 सितंबर के बीच प्रीमियर हो सकती है. हालांकि, न तो निर्माताओं और न ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर धड़क 2 की ओटीटी रिलीज़ की तारीख अभी कंफर्म की है.
‘धड़क 2’ की क्या है स्टोरी
‘धड़क 2’ एक कॉलेज लव स्टोरी है जिसमें जातिगत भेदभाव के मुद्दे को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी एक नीची जाति के लॉ स्टूडेंट नीलेश अहिरवार (सिद्धांत चतुर्वेदी) और उसकी ऊंची जाति की क्लासमेंट विधि भारद्वाज (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है. नीलेश और विधि एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, जिससे विधि के माता-पिता को बहुत चिढ़ होती है. इस कारकण नीलेश और को अपन प्यार के लिए कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है.
‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. दरअसल इस फिल्म को सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ रहा है इस वजह से इसे कमाई करने का मौका नहीं मिल रहा है. बता दें कि सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के 6 दिन में 15.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: 'सन ऑफ सरदार 2' का हुआ बेड़ा गर्क, छठे दिन की कमाई रही सबसे कम, टूट गया अजय देवगन का 15 साल का ये रिकॉर्ड
Source: IOCL






















