Criminal Justice 4 के बेहद अनोखे रिव्यू आ रहे सामने, ट्विटर पर तारीफ के साथ खुल्लम खुल्ला दी जा रही धमकी!
Criminal Justice Season 4 Twitter Review: पंकज त्रिपाठी के शो क्रिमिनल जस्टिस 4 की खूब तारीफें हो रही हैं. इसके बावजूद खुद तारीफ करने वाले गुस्से में हैं, यहां जानिए क्या है पूरा माजरा

Criminal Justice Season 4 Twitter Review: जियोहॉटस्टार का चर्चित शो 'क्रिमिनल जस्टिस' अपने चौथे सीजन के साथ 29 मई को ओटीटी पर आ चुका है. पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग देखने के लिए बेताब दर्शकों को खुशी तो मिली लेकिन जैसे जैसे वो इसके एपीसोड आगे बढ़ाते गए उनका दर्द बढ़ता चला गया.
सीरीज को ज्यादातर रिव्यूवर्स ने कमाल बताया है. इसके बावजूद शो और पंकज त्रिपाठी के फैंस बेहद नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी भड़ास और अपना दर्द सोशल मीडिया पर निकालना शुरू कर दिया है.
क्यों गुस्सा हैं फैंस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने शो की समीक्षा करने के साथ-साथ गुस्सा भी जाहिर किया है. दरअसल शो देखने के लिए एक्साइटेड दर्शकों ने जब शो देखना शुरू किया तो ये अचानक से खत्म हो गया यानी शो के सिर्फ 3 एपीसोड ही अभी तक आउट हुए हैं.
शो को लेकर मेकर्स ने फैसला किया है कि शुरुआती 3 एपीसोड्स के बाद इसके बाकी के एपीसोड्स हर गुरुवार को रिलीज किए जाएंगे. इस पर नेटिजंस ने सकारात्मक रिव्यूज देते हुए भी खूब खरीखोटी सुनाई है.
क्या बोल रहे यूजर्स
इरफान इसाक शेख ने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ''क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 देखना शुरू किया, मूड एकदम सेट हो चुका था लेकिन सिर्फ 3 एपीसोड के बाद मुझे पता चला कि अरे बस इतना ही?''
शेख ने आगे गुस्से में ये लिखा, ''ये किस तरह की न्याय व्यवस्था है कि हर गुरुवार सिर्फ एक एपीसोड दिखाया जाएगा? फैंस क्रिमिनल जस्टिस चाहते हैं, एपिसोडिक टॉर्चर नहीं''
वहीं एक यूजर ने जियोहॉटस्टार को टैग करते हुए पूछा, ''हफ्ते में एक एपीसोड रिलीज करके आप क्यों इस शो का मजा पूरी तरह से खराब कर रहे हैं.''

एक यूजर ने तो धमकी भी दे डाली
हां एक यूजर ने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म को ये धमकी भी दे डाली, ''आप लोग क्यों चाहते हैं कि प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर कम हो जाएं. आप लोग क्रिमिनल जस्टिस जैसा शो क्यों फ्लॉप करवाना चाहते हैं. थोड़े-थोड़े एपीसोड्स रिलीज करके आप लो खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

क्रिमिनल जस्टिस 4 के बारे में
रोहन सिप्पी के निर्देशन में बने इस शो में पंकज त्रिपाठी के साथ जीशान अयूब और सुरवीन चावला जैसे एक्टर्स हैं. एबीपी न्यूज ने सीरीज को अपने रिव्यू में साढ़े 3 स्टार देते हुए पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की खूब तारीफ की है और लिखा है कि ये सीरीज आपको पलक झपकाने का मौका भी नहीं देती है.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























