Nora Fatehi शादी के लिए हो गईं तैयार, बोलीं- मैं रसोई में खाना बना सकती हूं
इंटरनेट पर नोरा फतेही का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो कपिल शर्मा के शो में मेहमान के रूप में एंट्री करती दिखाई दे रही हैं. शो में नोरा कपिल से ये कहती दिखाई दे रही हैं कि वो शादी के लिए तैयार हैं.

द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते बड़े-बड़े सितारे एंट्री करते दिखाई दिए, जिसमें वो सभी शो में जमकर मस्ती और अपने बारे में कई किस्से शेयर करते दिखाई देते हैं. कभी वो अपनी शादी के किस्से शेयर करते दिखाई देते हैं तो कोई ये बताते दिखते हैं कि वो शादी के लिए अब तैयार हो गए हैं. इसी में से एक है नोरा, जिन्होंने कपिल शर्मा के शो में कई बार बतौर गेस्ट दिखाई दी और एक एपिसोड में उन्होंने ये बताया कि वो शादी के लिए अब तैयार हो गई हैं. साथ ही उन्होंने कपिल को ये भी बताया कि वो अब रसोई में खाना भी बना सकती हैं.
नोरो एक एपिसोड में कपिल को बैली डांस करने के लिए कहती हैं जिसमें बाद कपिल ये कहते दिखाई दिए की, ‘आप जब ये वाला एपिसोड देखेंगी न तो जब आप डांस कर रही थीं मैं और विक्की कौशल आपके पीछे डांस कर रहे थे.’ नोरा कहती हैं कि लेकिन मैंने आपको डांस करते हुए नहीं देखा. फिर कुछ देर बार नोरा मटर छीलते हुए कपिल से ये कहती हैं कि, ‘मैं शादी के लिए तैयार हूं.’ कपिल फिर उसके बाद ये पूछते है कि उसके लिए मटर क्यों छीलनी है. नोरा कहती हैं कि, ‘मेरा मतलब ये है कि मैं घरेलू हूं. मैं रसोई मैं काम कर सकती हूं.’
कपिल नोरा ये जवाब सुनकर काफी हैरान हो जाते हैं और फिर उसके बाद काफी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. आपतो बता दें कि ये एपिसोड काफी पुराना है जिसमें नोरा फतेही और विक्की कौशल अपना पंजाबी गाना ‘मुझे छोड़कर’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचते हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर अब तक 1,58,29,938 बार देखा जा चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























