मुंबई में 2 घंटे बिजली गुल पर हंगामा, सोनू सूद बोले- देश में कई जगहों पर इतनी देर भी बिजली नहीं आती, धैर्य रखें
सोमवार की सुबह 10 बजे से मुंबई में 2 घंटे तक बिजली गुल रही. लोकल ट्रेन से लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में काम ठप हो गया. बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की. इस बीच सोनू सूद ने शानदार मैसेज दिया.

मुंबई: सोमवार को ग्रिड में गड़बड़ी के चलते मुंबई के बड़े हिस्से में बिजली गुल होने से आम जन-जीवन ठप हो गया, जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन, सोनू सूद, फिल्मकार कुणाल कोहली समेत फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शहर के निवासियों से धैर्य रखने रखने की अपील की. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कलवा-पडघा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है.
राउत ने ट्वीट किया कि कलवा-पडघा ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी होने से ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में बिजली चली गई. उन्होंने लिखा, 'इसके बाद, मुंबई-ठाणे और मुंबई उपनगर में बिजली चली गई. लगभग एक घंटे में बिजली आ जाएगी.'
इस बीच, बच्चन ने बिजली जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'पूरे शहर में बिजली चली गई है...किसी तरह यह संदेश भेज पाया...धैर्य रखें सब ठीक हो जाएगा.'
T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
इस बीच कोरोनाकाल में रियल हीरो बनकर उभरे सोनू सूद ने भी जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की. सोनू ने लिखा, मुंबई में दो घंटे से बिजली नहीं तो पूरे देश को पता चल गया. लेकिन आज भी देश में ऐसे बहुत सेघर हैं जिन्हें दो घंटों के लिए भी बिजली नहीं मिलती. इसलिए कृपा धैर्य रखें.
मुंबई में दो घंटे से बिजली नहीं तो पूरे देश को पता चल गया।
लेकिन आज भी देश में ऐसे बहुत से घर हैं जिन्हें दो घंटों के लिए भी बिजली नहीं मिलती। इसलिए कृपा धैर्य रखें। — sonu sood (@SonuSood) October 12, 2020
फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया फॉलोवरों से कहा कि घबराएं नहीं.उन्होंने ट्वीट किया, 'बिजली चली गई है, धैर्य रखें. मुंबई में बिजली की कोई किल्लत नहीं है.' वहीं अली फजल ने ट्वीट किया, 'बॉम्बे की बत्ती गुल. फोन की चार्जिंग खत्म हो रही है.'कौर ने लिखा, 'अरे बिजली! तुम कब आओगी?' दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और संगीतकार अरमान मलिक ने भी बिजली गुल होने पर चिंता व्यक्त की. हालांकि दो घंटों में मुंबई में बिजली दोबारा बहाल हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























