Mallika Sherawat ने सॉन्ग प्रोड्यूसर को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे दिया था एक्ट्रेस ने करारा जवाब
Mallika Sherawat In Talk Show: मंदिरा बेदी के टॉक शो 'लव लॉफ लिव शो' में अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. जिसमें एक खुलासा उनके फिल्मी करियर के दौरान का है.

Mallika Sherawat In Talk Show: 'मर्डर' (Murder) फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sheraawat) बॉलीवुड की एक जाना पहचाना चेहरा हैं. उनके नाम कई सारी उपलब्धि हैं जो अच्छे अच्छे एक्ट्रेसेस के पास नहीं हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इस मुकाम को पाने के लिए एक लंबा स्ट्रगल भी किया है. कई बार इसमें उन्हें गलत लोगों का भी सामना करना पड़ा. हालांकि उन्होंने ऐसे व्यक्तियों को अपने तरीके हैंडल करना सीखा हैं. इस बात का खुलासा हुस्न की मल्लिका ने अपने रिसेंट इंटरव्यू में किया है.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के टॉक शो 'लव लॉफ लिव शो' (Love Laugh Live Show) में अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. जिसमें एक खुलासा उनके फिल्मी करियर के दौरान एक प्रोड्यूसर से जुड़ा है.
मल्लिका ने उस वक्त को याद करते हुए बताया, '' एक बार एक प्रोड्यूसर एक गाने के सीक्वेल के सिलसिले में मेरे पास आया, नया आइडिया था उसके पास, उसने बड़ा सोच समझ कर कहा- 'बड़ा हॉट सॉन्ग है, ऑडिएंस को कैसे पता चलेगा कि आप हॉट हो? आप इतनी हॉट हैं कि आपकी कमर पर मैं चपाती सेंक सकता हूं.'
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मल्लिका शेरावत कहती हैं, '' मैंने अपने पैर नीचे जमीन पर रखें, और कहा-नहीं! हम ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं. खैर उस वक्त मैं इसे बेहद फनी और ओरिजनल समझ रही थी.'' इस चैट शो के दौरान मल्लिका ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि इंडिया में महिलाओं के लिए हॉट का मतलब क्या होता है? मल्लिका ने माना कि चीजें पहले से बेहतर हुई हैं लेकिन उनके करियर के शुरुआती दिनों में हालात अजीबोगरीब थे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और अपने पार्टनर के साथ फ्यूचर प्लान भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो दोनों फ्रांस वेकेशन पर मिलें. हालांकि जलेबी बाई आइटम सॉन्ग की हिरोइन ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका लास्ट टाइम स्क्रिन पर 2019 में आई वेब सिरीज 'बू सबकी फटेगी' (Boo Sabki Phategi) में दिखाई दी थी. इसके बाद वो रजत कपूर के साथ 'आरके/आरकेवाई' में नजर आने वाली हैं. ये अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. भारत में इसकी रिलीजिंग होनी बाकी है. साथ ही फिलहाल एक्ट्रेस एम एक्स प्लेयर की नकाब वेब सिरीज में नजर आई हैं.
Source: IOCL


























