एक्सप्लोरर
करणवीर बोहरा को लेकर मंदाना करीमी ने जताया शक, कहा-मुझे घर बुलाते थे...
मंदाना को करणवीर बोहरा के कैरेक्टर पर शक होता है. मंदाना ने यह बात खुद जीशान खान को बताई थी. तो वहीं अंजलि अरोड़ा ने भी इस बात पर हामी भरी.

करणवीर बोहरा, मंदाना करीमी
कंगना रनौत के यह कैदी इन दिनों केवल लॉकअप में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचाए हुए हैं. आए दिन कोई ना कोई इनसे जुड़ा राज फिल्मी गलियारों में छाया रहता है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली मंदाना करीमी शो में कई शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं. जहां हाल ही में मंदाना करीमी ने अपनी प्रेग्नेंसी के ऊपर बड़ा राज सबके सामने खोला था. तो वहीं एक्ट्रेस के एक बयान ने करणवीर बोहरा के कैरेक्टर पर सवाल उठा दिए हैं. हाल ही में लॉक अप के नए एपिसोड में जीशान ने बताया है कि मंदाना को करणवीर बोहरा के कैरेक्टर पर शक होता है. मंदाना ने यह बात खुद जीशान खान को बताई थी. तो वहीं अंजलि अरोड़ा ने भी इस बात पर हामी भरी.
शो के शुरुआत में करणवीर बोहरा ने लॉकअप में आते ही अंजलि अरोड़ा से लव एंगल क्रिएट करने की हिदायत दी थी. करणवीर ने उनसे कहा था कि दर्शकों को यह सब काफी पसंद आता है. अंजली को करण कि यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई. करणवीर बोहरा के बारे में यह सभी बातें करते हुए जीशना ने आगे कहा कि इस शो से पहले भी मंदाना को एक बार उन्होंने अपने घर पर बुलाया था.

कंगना रनौत के लॉकअप में आए यह कैदी फिल्मी गलियारों में खूब गॉसिप दिए जा रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में जीशान अंजली और अली मर्चेंट केवी के बारे में बात कर रहे थे. और यह तीनों एक दूसरे से कह रहे थे कि केवी पर कभी भरोसा मत करना. मंदाना ने कहा था कि - करणवीर ने कई बार स्क्रिप्ट डिस्कस करने के लिए मुझे घर बुलाया है. बता दें करणवीर बोहरा शो से एक दफा एग्जिट मार चुके हैं, और फिर उनकी इस गेम में वापसी हो चुकी है. अब वह शो में क्या नया करके दिखाते हैं, देखने में दिलचस्प होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


























