Ladies Vs Gentlemen Season 2: Riteish Deshmukh के आगे आपस में भिड़े Nia Sharma और Prince Narula, देखें Video
लेडीज वर्सेज जैंटलमैन'सीजन 2 (Ladies Vs Gentlemen2) का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) औऱ प्रिंस नरूला आपस में भिड़ते दिख रहे हैं.

Ladies Vs Gentlemen 2 Promo: 'लेडीज वर्सेज जैंटलमैन' Ladies Vs Gentlemen का सीजन 2 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इससे पहले 'लेडीज वर्सेज जैंटलमैन 2' का लेटेस्ट प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में निया शर्मा (Nia Sharma) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं वीडियो में निया एक्टर की सोच पर भी सवाल उठाती दिख रही हैं.
दरअलस, 'लेडीज वर्सेज जैंटलमैन 2' का लेटेस्ट प्रोमों ने मनोरंजन जगत में हंगामा मचा कर रख दिया है. शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें दोनों स्टार्स आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं. जब दोनों स्टार्स से यह पूछा जाता है कि- 'कितने प्रतिशत लोग मानते हैं कि पुरुष अपनी उपलब्धियों को लेकर लेडीज से ज्यादा जताते यानि घमंड करते हैं.
इस सवाल का जवाब देते हुए निया कहती (Nia Sharma) हैं कि पुरुष तो हमेशा से ही अपनी उपलब्धियों का दिखावा करते हैं. बस फिर क्या था इस पर प्रिंस तुरंत (Prince Narula) रिप्लाई करते हुए कहते हैं कि क्या लेडीज इसके लिए दोषी नहीं हैं. प्रिंस आगे कहते हैं कि लड़कियां तो लड़कों को जीने तक नहीं देतीं और जताने की बात तो अलग है. तुम गलत मर्दों से मिली हो.
View this post on Instagram
इस पर निया शर्मा चिल्लाते हुए बोलती हैं कि तुम्हारी सोच गलत है. इस बात पर काम्या पंजाबी भी उनका सपोर्ट करती दिखती हैं. बता दें शो के इस धमाकेदार प्रोमों ने दर्शकों के बीच इसे देखने को लेकर बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है. वहीं प्रोमों वीडियो में विशाल आदित्य सिंह प्रिंस का साथ देते दिख रहे हैं.
बता दें कि 'लेडीज वर्सेज जैंटलमैन 2' Ladies Vs Gentlemen को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souz) होस्ट करते दिखेंगे. शो के दौरान दोनों एक्टर स्टार्स से तीखे और सीधे सवाल - जवाब करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें:- Sooryavanshi Song Out: 'सूर्यवंशी' का Najaa गाना हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देगा अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ का ये पार्टी एंथम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























