एक्सप्लोरर
जब मेकर्स से आधे पैसे मिलने पर किशोर कुमार ने लगाया आधे चेहरे पर मेकअप, सेट पर पहुंचे तो खुली रह गईं डायरेक्टर की आंखें
यह किस्सा किशोर कुमार की जिंदगी का सबसे दिलचस्प किस्सा है. क्या आप जानते हैं कि एक बार किशोर कुमार ने कैसे एक निर्माता को सबक सिखाया था.

किशोर कुमार
खुशमिजाज अंदाज़ के किशोर कुमार अपने खिलखिलाते चेहरे के साथ दर्शकों को फिल्मी पर्दे पर हमेशा एंटरटेन करते आए हैं. किशोर कुमार बॉलीवुड का वह चमकता सितारा थे जिन्होंने फिल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान से स्टार के स्टारडम का मतलब बताया. वैसे दर्शकों को तो किशोर कुमार खूब पसंद थे, लेकिन फिल्ममेकर को किशोर कुमार कुछ ज्यादा रास नहीं आते थे क्योंकि वह एक अकेले ऐसे एक्टर थे, जो बिना पैसे लिए काम शुरू नहीं करते थे और बाय चांस पैसे आधे दिए तो काम भी उनकी तरफ से आधा ही मिलता है, यानी आधा पैसा आधा मेकअप.
यह किस्सा किशोर कुमार की जिंदगी का सबसे दिलचस्प किस्सा है. क्या आप जानते हैं कि एक बार किशोर कुमार ने कैसे एक निर्माता को सबक सिखाया था. दरअसल जब निर्माता ने किशोर कुमार के पूरे पैसे नहीं दिए थे, तो वह फिल्म के सेट पर आधे चेहरे पर मेकअप लगाकर पहुंच गए और कहने लगे अगर आधा पैसा मिलेगा तो आधा ही मेकअप होगा. सेट पर जैसे ही किशोर कुमार ने कदम रखा तो डायरेक्ट की आंखें खुली की खुली रह गईं.

इस किस्से को जिसने भी सुना वह हंस हंस कर लोटपोट हो गया और उसके बाद किसी भी निर्माता ने किशोर कुमार से पंगा लेने की नहीं सोची. अब जब बात किशोर कुमार के दिलचस्प किस्से की हो रही है तो उनसे जुड़ा एक किस्सा और सुना देते हैं - बॉलीवुड के मशहूर निर्माता आरसी तलवार ने एक दफा किशोर कुमार के पैसे रोक दिए थे. जिसके बाद किशोर कुमार ने इसका हल कुछ इस तरह निकाला, किशोर कुमार हर रोज आर सी तलवार के घर पर सुबह-सुबह बाहर चिल्लाने लगते थे... हे तलवार, दे दे मेरे 8000...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





























