'लड़की पटाना' सॉन्ग में हिप हॉप स्टाइल में दिखे खेसारी लाल यादव, लॉन्च होगा नया भोजपुरी गाना
भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो 'लड़की पटाना' आज लॉन्च होने वाला है. लेकिन उससे पहले इस म्यूजिक वीडियो का टीजर लॉन्च हुई. इसमें खेसारी लाल यादव बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो आज सोनी म्यूजिक पर लॉन्च होने वाला है. इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव पहले बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे. सोनी म्यूजिक ने इससे पहले इस म्यूजिक वीडियो का टीजर लॉन्च किया है. लगभग 22 सेकंड के इस टीजर में खेसारी लाल यादव बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस सॉन्ग का नाम 'लड़की पटाना' है.
खेसारी लाल यादव ने अपने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पहली बार सोनी म्यूजिक उनके साथ इस तरह का काम कर रहा है. खेसारी लाल यादव ने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "हजरात, हजरात, हजरात! जल्द ही रिलीज होने वाला है, लड़की पटाना। ठीक हैं!" इस सॉन्ग को खुल खेसारी लाल यादव ने ही गाया है. वह इसमें परफॉर्म भी कर रहे हैं.
यहां देखिए खेसारी लाल याद का म्यूजिक वीडियो-
इस गाने के बोल लिख जाहिद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक विनय विनायक ने कंपोज किया है. इस वीडियो को दीपेज गोयल ने डायरेक्ट और एडिट किया है. इस म्यूजिक वीडियो के टीजर को अब ढाई लाख से ज्यादा यानि 272,925 व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि भोजपुरी सिंगर्स के साथ सोनी म्यूजिक का इस तरह का तीसरा म्यूजिक वीडियो है.
पवन सिंह और निरहुआ का म्यूजिक वीडियो
सोनी म्यूजिक ने पिछले साल सबसे पहले भोजुपरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ इस तरह का म्यूजिक वीडियो बनाया था. इस म्यूजिक का नाम 'बिहार वाला डांस' था, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस सॉन्ग को गैर भोजपुरी बोलने वालों ने काफी सुना. इसके बाद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ एक 'लभर कहतिया सॉरी' म्यूजिक वीडियो बनाया. इसे भी काफी पॉपुलैरिटी मिली.
29 साल बाद माधुरी दीक्षित ने बताया, आखिर क्यों साइन की थी फिल्म 'साजन'
Source: IOCL




























