KBC 12: हॉट सीट पर बैठी सीमा कुमारी ने 12वें प्रश्न पर लिया शो छोड़ने का फैसला, क्या आप जानते हैं उत्तर?
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Baneha Crorepati) के 12वें सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Baneha Crorepati) जिसके 12वें सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आज यानि गुरुवार को शो की शुरुआत बिहार के पटना की रहने वाली सीमा कुमारी के साथ हुई. सीमा सबसे तेज फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉट सीट पर बैठीं. आज सीमा 'केबीसी' (KBC) के मंच से 6 लाख 40 हज़ार रुपये जीतकर घर गई. आपको बता दें कि सीमा कुमारी 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सवाल का सही जवाब नहीं दे सकीं इसीलिए उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये के प्रश्न पर शो क्विट करने का फैसला किया.
12 लाख 50 हज़ार रुपयों का वो सवाल इस प्रकार था वाल्मिकी रामायण के मुताबिक, अपहरण के समय सीताजी ने किस रंग के वस्त्र पहने थे और हनुमानजी ने भी उन्हें अशोक वाटिका में उसी रंग के वस्त्र पहने हुए देखा था? ऑप्शन्स थे- A-लाल, B-पीला, C-गुलाबी, D-नीला. इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन B-पीला. हालांकि सीमा कुमारी को इस प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम था इसीलिए उन्हें यहां गेम को क्विट करने का फैसला लिया और 6 लाख 40 हजार लेकर अपने घर चली गईं.
आपको बता दें कि सीमा कुमारी जब हॉट सीट पर बैठी थी तब उनका एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें देखा गया कि उनके पति ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ दी और वो पूरी तरह से एक हाउस हस्बैंड बन गए. सीमा का सपना पूरा करने के लिए उनके पति ने अपनी नौकरी का बलिदान दिया. लोग उन्हें इसके लिए काफी ताने भी देते हैं लेकिन वो उनपर ध्यान नहीं देते. इस बात पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी सीमा के पति की काफी तारीफ की.Source: IOCL




























