Katrina Kaif और Salman Khan की पहली मुलाकात कैसे हुई थी, जानिए किस्सा
सलमान खान और कैटरीना कैफ फिर 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे. सलमान ने कैटरीना के साथ अपनी पहली मुलाकात का एक किस्सा साझा किया था.

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने 'एक था टाइगर' और 'भारत' जैसी फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है. इस जोड़ी की सभी फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं. ये जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है तो फैंस का उत्साह अपने आप बढ़ जाता है. फैंस उन्हें फिल्मी पर्दे के अलावा असल जिंदगी में भी साथ देखना पसंद करते हैं. दरअसल, सलमान खान को कई मौकों पर कटरीना कैफ की टांग खींचते हुए देखा गया है, जो दर्शकों को खूब भाता है.
एक बार जब सलमान और कैटरीना कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बने तो सलमान ने कैटरीना से अपनी पहली मुलाकात का एक मजेदार किस्सा सुनाया. फिल्म भारत के प्रमोशन के सिलसिले में सलमान खान और कैटरीना कैफ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे. सलमान ने कैटरीना के साथ अपनी पहली मुलाकात का एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात एरोबिक्स क्लास में हुई थी, जहां कैटरीना डबल बर्गर में ही पहुंची थीं, जिसे देखकर सलमान काफी हैरान रह गए थे. अभिनेता हैरान थे क्योंकि कैटरीना जंक फूड भी खा रही थीं.
टाइगर फिल्म की सीरीज लोगों ने काफी पसंद की थी. लोगों ने इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया था. दोनों की जोड़ी काफी धमाकेदार रही है और अब दोनों इस सीरीज के तीसरे पार्ट में फिर से आ रहे हैं. 'टाइगर 3' पर काम शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. इसमें उनका नेगेटिव रोल है. फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























