Bigg Boss OTT: Shamita Shetty की उम्र का Akshara Singh ने उड़ाया मजाक, Kashmera Shah बोलीं-'शुक्र करो मुंह तोड़ने के लिए मैं वहां नहीं हूं'
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने इससे पहले भी शमिता के सपोर्ट में लिखा, मैं उम्र वाले मामले में शमिता के सपोर्ट में उनके साथ खड़ी हूं क्योंकि मैं पिछले साल इस तरह की परिस्थिति से गुजर चुकी हूं.

Bigg Boss OTT Updates: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इन दिनों काफी चर्चा में है. शो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के गेम की तारीफ हो रही है. वहीं, कुछ प्रतिभागी उन्हें नींचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक बार फिर शमिता की उम्र का मजाक उड़ाया. उन्होंने शमिता को अपनी मम्मी की उम्र के बराबर बताया और बाकी प्रतिभागियों के सामने शमिता के खिलाफ कई बातें बोलकर उन्हें नींचा दिखाने की कोशिश की.
Shame on you all for age shaming our girls. How dare you? I have got an instant dislike for these four now and I stand by @ShamitaShetty and anyone that goes through this age slamming. You are lucky I am not inside to break your face housemates. @ColorsTV @BiggBoss @biggbossott_ pic.twitter.com/nd7p1VbULA
— kashmera shah (@kashmerashah) August 17, 2021
अक्षरा की इस हरकत में निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना, प्रतीक सहजपाल ने भी उनका साथ दिया. ये देखकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह को गुस्सा आ गया. कश्मीरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वो क्लिप शेयर की जिसमें उम्र की वजह शमिता का मजाक उड़ाया जा रहा है और लिखा, तुम सब पर धिक्कार है जो तुम एक लड़की का उसकी एज की वजह से मजाक उड़ा रहे हो. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? मैं अभी तुम चारों को डिस लाइक करती हूं और शमिता शेट्टी का सपोर्ट करती हूं और उन सबका सपोर्ट करती हूं जो कि एज स्लैमिंग का शिकार होते हैं. तुम चारों लकी हो कि मैं घर में तुम सबका मुंह तोड़ने के लिए वहां नहीं हूं.
I am totally with @ShamitaShetty on this issue of age and background l went through this last season when I was inside the house? What does age or background have to do with skill and determination @BiggBoss @ColorsTV @karanjohar @justvoot @VootSelect
— kashmera shah (@kashmerashah) August 17, 2021
कश्मीरा ने इससे पहले भी शमिता के सपोर्ट में लिखा, मैं उम्र वाले मामले में शमिता के सपोर्ट में उनके साथ खड़ी हूं क्योंकि मैं पिछले साल इस तरह की परिस्थिति से गुजर चुकी हूं. उम्र और बैकग्राउंड से क्या मतलब स्किल और इच्छाशक्ति पर ध्यान दीजिये. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी अक्षरा सिंह ने शमिता की उम्र का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि वह 42 साल की नहीं हैं बल्कि वह उनकी मां की उम्र की हैं और उनकी उम्र ज्यादा है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL


























