सैफ से शादी करने के लिए करीना कपूर को लोगों ने किया था आगाह, शादी को लेकर अभिनेत्री ने जानें क्या कहा?
करीना कपूर ने कॉफी विद करण शो के दौरान खुलासा किया कि कई लोगों ने सैफ अली खान से शादी करने से मना किया था, इसके लिए उन्हें आगाह भी किया गया था.

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को लोग बहुत पसंद करते हैं. वह सैफ अली खान के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रही हैं. सैफ और करीना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हैपेनिंग जोड़ी में से एक है और दोनों को लोगों ने प्यार भी दिया. इन दिनों करीना का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी और सैफ अली खान की नजदीकियां बढ़ीं.
करीना कपूर ने कॉफी विद करण शो के दौरान खुलासा किया कि 'कई लोगों ने सैफ अली खान से शादी करने से मना किया था, इसके लिए उन्हें आगाह भी किया गया था. अभिनेत्री ने कहा, "सैफ को लेकर लोगों ने कहा वह पहले ही से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे."
करीना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि लोग उनके बारे में बात करना पसंद करते हैं. जब मैं सैफ से शादी करना चाहती थी, तो हर कोई यह बातें करता था कि उसके दो बच्चे हैं. वह तलाकशुदा हैं. कई लोगों से यह भी सवाल किया जाता है कि क्या आप वाकई उन से शादी करना चाहती हैं. लोग ऐसा कहते थे कि सैफ से शादी करने के बाद आपका करियर खत्म हो जाएगा. इन सब बातों के साथ मैं सोचती थी कि प्यार में पड़ना इतना बड़ा अपराध है? शादी करना इतना बड़ा अपराध है?''
फिल्मकार करण जौहर ने भी इन बातों को सुनने के बाद करीना कपूर की प्रशंसा की, क्योंकि उन्होंने करीना के करियर को अच्छी तरह से संभाला था. करीना कपूर से पहले सैफ अली खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, और सैफ अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें कैटरीना कैफ ने किए तीन अलग-अलग तरह से पुशअप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार वीडियोSource: IOCL





























